Redmi Note 7 के साथ आज लॉन्च हो सकते हैं Note 7 Pro और Redmi Go

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी आज अपना Redmi Note 7 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। यह स्मार्टफोन दिल्ली में होने वाले एक इवेंट में दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है और 48MP का पावरफुल कैमरा दिया जा रहा है। चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके इस फोन का भारतीय यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। लीक हुई लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी आज नोट 7 के साथ Note 7 Pro, Redmi Go और Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ हेडसेट भी लॉन्च कर सकती है।

सबसे पहले शाओमी Redmi Note 7 की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। भारत में इस स्मार्टफोन को क्वलकॉम के ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 636 SoC प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। फोन के बैक में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे लगे हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

प्रीमियम लुक वाले इस फोन में ग्लास फिनिश के अलावा बेहतर एक्सपीरियंस के लिए 3.3mm का ऑडियो जैक दिया गया है। भारत में इसके दो वेरियंट लॉन्च किए जा सकते हैं। इसके 3GB/32GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये और 4GB/64GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये रखी जा सकती है।

Redmi Note 7 Pro: कीमत और स्पेसिफेकेशन्स
रिपोर्ट्स की मानें तो शाओमी आज ही नोट 7 प्रो भी लॉन्च कर सकती है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस फोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 6.43 इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन और 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। सेल्फी के लिए रेडमी नोट 7 प्रो में 13 मेगापिक्सल का कैमरा होने की बात कही जा रही है।

बात की जाए कीमत की तो, भारत में इसके दो वेरियंट लॉन्च किए जा सकते हैं। इसके 4जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये और 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये रखी जा सकती है।

इवेंट के दौरान भारत में रेडमी गो स्मार्टफोन भी लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1280×720 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 1GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर चलने वाले इस फोन में 3000mAh की बैटरी है।

बात की जाए कैमरे की तो, फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, वाई-फाई, 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। भारत में इसकी कीमत 3,499 रुपये रखी जा सकती है। हालांकि, यह कीमत शुरुआती 3 महीने के लिए ही रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *