Realme X2 Pro और Realme 5s लॉन्च

रियलमी (Realme) ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme X2 Pro और Realme 5s लॉन्च किए हैं। Realme X2 Pro स्मार्टफोन 12GB तक की रैम और 256GB तक के स्टोरेज में आया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। यह कीमत 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 33,999 रुपये है। वहीं, Realme 5s की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है।

कंपनी का दावा, 35 मिनट में फुल चार्ज होता है Realme X2 Pro
Realme X2 Pro स्मार्टफोन 50W सुपर VOOC फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करता है। स्मार्टफोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन सिर्फ 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। कंपनी के मुताबिक, Realme X2 Pro अपने 50W सुपर VOOC फ्लैश चार्जर के साथ भारत का सबसे तेजी से चार्ज होने वाला फ्लैगशिप है। कंपनी का दावा है कि PUBG खेलते समय भी यह स्मार्टफोन 30 मिनट में करीब 80% चार्ज हो जाता है। कंपनी के मुताबिक, यह 18W फास्ट चार्जिंग के मुकाबले 4 गुना ज्यादा तेज है।

Realme X2 Pro में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर
Realme X2 Pro में 90 Hz अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में FHD+ रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है। फोन का फ्रंट 2.5D गोरिल्ला ग्लास 5 से बना है। Realme X2 Pro स्मार्टफोन नेप्च्यून ब्लू और लूनर व्हाइट कलर में मिलेगा। यह स्मार्टफोन ColorOS 6 पर बेस्ड होगा। रियलमी का यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर से पावर्ड होगा। इसके अलावा, कंपनी ने Realme X2 Pro का मास्टर एडिशन भी लॉन्च किया है। मास्टर एडिशन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज में मिलेगा।

Realme X2 Pro के बैक में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
Realme X2 Pro के रियर में 4 कैमरे दिए गए हैं। फोन के बैक में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के बैक में 115 डिग्री के फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। फोन के पीछे 13 मेगापिक्सल का कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। स्मार्टफोन में दिया गया 20x हाइब्रिड जूम यूजर्स को डीटेल्स पर फोकस करने में मदद करेगा। फोन के फ्रंट में HDR और AI ब्यूटीफिकेशन के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

सिर्फ 0.23 सेकंड्स में अनलॉक होता है स्मार्टफोन
Realme X2 Pro स्मार्टफोन UFS 3.0 के साथ आता है, जो कि रीड और राइट की स्पीड 80 फीसदी तक बढ़ा देता है। कंपनी के मुताबिक, Realme X2 Pro सिर्फ 0.23 सेकंड्स में अनलॉक होता है। स्मार्टफोन में लेटेस्ट जेनरेशन GOODIX 3.0 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

कुछ ऐसा Realme 5s स्मार्टफोन
कंपनी ने Realme 5s को क्रिस्टल रेड, क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल पर्पल इन 3 कलर में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के रियर में 4 कैमरे दिए गए हैं। फोन के बैक में मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के बैक में 119 डिग्री का वाइड-एंगल लेंस, पोर्ट्रेट लेंस और मैक्रो लेंस दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 AIE चिपसेट दिया गया है। फोन में 5,000 mAh की हाई-कैपसिटी बैटरी दी गई है। Realme 5s स्मार्टफोन दो वेरियंट में आया है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। जबकि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *