Realme 3 Pro के लॉन्च से पहले सस्ता हुआ Realme 2 Pro

Realme ने अपने Realme 2 Pro स्मार्टफोन की कीमत को एक बार फिर से कम कर दिया है। साल कि शुरुआत में कंपनी ने इस फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की थी। अब कंपनी ने इस फोन पर 500 रुपये का एस्क्ट्रा डिस्काउंट दे दिया है। कीमत में हुई इस कटौती के बाद से रियलमी 2 प्रो के बेस वेरियंट की कीमत 11,990 रुपये हो गई है। वहीं इसका 6जीबी रैम वाला वेरियंट 13,990 रुपये और 8जीबी रैम वाला टॉप-एंड वेरियंट अब 15,990 रुपये का हो गया है। हालांकि ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर इस फोन की घटी हुई कीमत अब तक रिफ्लेक्ट नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही इसे अपडेट कर दिया जाएगा।

रियलमी 2 प्रो को मिले इस प्राइस कट के बाद से कहा जा रहा है कि रियलमी जल्द ही अपना रियलमी 3 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। रियलमी 3 प्रो रियलमी 2 प्रो का सक्सेसर होगा और इस फोन की सीधी टक्कर Redmi Note 7 Pro से होगी।

Realme 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.3 फुलएचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 2340×1080 पिक्सल है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एआईई चिपसेट दिया गया है। ड्यूल सिम सपॉर्ट वाला यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कलरओएस 5.0 पर चलता है।

फटॉग्रफी के लिए रियलमी 2 प्रो में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी + 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। डिवाइस को अनलॉक करने के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3500mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, फोन में लाइट और डिस्टेंस सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप और जियोमैग्नेटिक सेंसर जैसे फीचर भी मौजूद हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 156.7×74.0x8.5 मिलीमीटर और वज़न 174 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी ओटीजी, ब्लूटूथ, 4जी वीओएलटीई और वाई-फाई जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *