PM मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे की तारीख को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में टकराव

रायपुर 
छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर अब रार शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जहां प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने की इच्छा जताते हुए और बजट सत्र का हवाला देकर 8 फरवरी के बजाए किसी और तारीख को आने का निवेदन किया था, वहीं बीजेपी ने साफ कर दिया है कि भूपेश बघेल अगर नहीं आ पा रहे हैं, तो यह और बात है लेकिन उनके लिए तारीख नहीं बदली जाएगी.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 फरवरी को रायगढ़ आ रहे हैं. यहां वे लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार को लेकर भी हुंकार भरेंगे. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट सत्र का हवाला देते हुए यह कहा था कि उनकी इच्छा है कि प्रधानमंत्री 8 फरवरी के बजाए किसी अन्य तारीख को आए. ताकि वो भी उसमें शामिल हो सकें.

इधर, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दो टूक कह दिया कि भूपेश बघेल नहीं आ सकते यह एक अलग विषय है, लेकिन इस पर बदलाव नहीं किया जा सकता. यह पहले से निर्धारित कार्यक्रम है.

बहरहाल, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कोई बदलाव होता है या नहीं ये देखने वाली बात है, लेकिन जिस तरह से राज्य की बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विनय को ठुकराया है उससे साफ है कि बीजेपी नहीं चाहती कि भूपेश बघेल रायगढ़ में प्रधानमंत्री के साथ मंच में रहें. वहीं अगर यह संभव हो पाता कि भूपेश बघेल  रायगढ़ के कार्यक्रम में शामिल हो पाते, तो यह देखना दिलचस्प होता कि क्या भूपेश बघेल के मंच में रहने के बाद भी प्रधानमंत्री कांग्रेस को कोस पाते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *