Paytm के नाम बड़ी कामयाबी, BFSI पेमेंट में टॉप पर, 70% बाजार पर कब्जा

नई दिल्ली

डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पेटीएम 'लोन EMI, क्रेडिट कार्ड बिल, और बीमा प्रीमियम' के भुगतान की सुविधा शुरू करने के एक साल में ही BFSI भुगतान में सभी मोबाइल पेमेंट ऐप्स से आगे बढ़ गया है और 70 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल कर चुकी है.

कंपनी तेजी से बीमा और बैंकिंग क्षेत्र के भागीदारों को अपने प्लेटफार्म पर जोड़ रही है, ताकि वह ऐसे भुगतानों का एकल प्लेटफॉर्म बन जाए. कंपनी ने 30 प्रमुख बीमा कंपनियों और 45 से ज्यादा वित्तीय कंपनियों से साझेदारी की है.

इनमें देश की सभी प्रमुख बीमा और वित्तीय कंपनियां शामिल हैं, जिसमें एलआईसी, एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, हीरो फिनकॉर्प, मूथूट फाइनेंस, इंडियाबुल्स, एल एंड टी फाइनेंस, पीएनबी, समेत अन्य शामिल हैं. पेटीएम रसीद का इस्तेमाल आयकर की घोषणा या भुगतान का रिकॉर्ड रखने के लिए की जा सकती है, जिसे कभी भी ऐप में आसानी से देखा जा सकता है.  

Paytm बैंकों, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) भुगतानों के लिए इकलौता सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. इस पर लॉन्च के बाद से एक साल में 5 करोड़ से ज्यादा लेनदेन किए गए. इससे लाखों उपभोक्ता चेक से भुगतान करने या बैंक की शाखाओं पर जाकर भुगतान करने की बजाय पेटीएम से भुगतान करने को प्रोत्साहित हुए हैं.

पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक एब्बोट ने कहा, 'हमने बीएफएसआई भुगतानों में सुविधा प्रदान करने के लिए विभिन्न सेवा प्रदाताओं से भागीदारी की है. कम समय में ही हम इस प्रकार के भुगतान का सबसे बड़े योगदानकर्ता बन गए हैं, और माह-दर-माह वृद्धि दर हासिल कर रहे हैं. हम छोटे शहरों और कस्बों तक पहुंचना सुनिश्चित कर रहे हैं, ताकि वहां के लोग भी डिजिटल ऐप पर इस प्रकार के भुगतान करना सीख सकें और कर सकें.'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *