PAK पर बोले मोदी- आतंक पर निर्णायक लड़ाई का वक्त, ट्रंप पूरी तरह साथ

  ह्यूस्टन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एनआरजी स्टेडियम में 50 हजार लोगों की एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अबकी बार ट्रंप सरकार तो वहीं ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ मिलकर इस्लामिक आतंकवाद से लड़ेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सपरिवार भारत आने का न्यौता दिया.
मोदी ने ट्रंप को सपरिवार भारत आने का न्यौता दिया
पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप आर्ट ऑफ द डील में माहिर हैं. मैं उनसे सीख रहा हूं. उनसे बातचीत से सकारात्मक परिणाम आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सपरिवार भारत आने का न्यौता दिया. आखिरी में मोदी ने स्टेडियम में आए सभी लोगों का आभार जताया और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ सभी अभिनंदन करते हुए निकल गए.
आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की जरूरतः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग हैं, जो अशांति चाहते हैं और आतंक को पालते पोसते हैं. उनकी पहचान पूरी दुनिया अच्छी तरह जानती है. पाकिस्तान का बिना नाम लिए पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की जरूरत है. भारत में बहुत कुछ हो रहा है. हम बहुत कुछ करने का इरादा लेकर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत समस्याओं के पूर्ण समाधान की ओर बढ़ रहा है. आज देश में हाई ग्रोथ का दौर आया है. हम चुनौतियों को टाल नहीं बल्कि टकरा रहे हैं. मोदी ने कहा कि भारत में कॉरपोरेट टैक्स में कमी से लोग उत्साहित हैं.
धारा-370 को हमने फेयरवेल दे दिया
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार आसान जीवनशैली की दिशा में काम कर रही है. 5 साल में 50 फीसदी लोगों के पास बैंक खाते हैं. गैस कनेक्शन 55 से 95 फीसदी तक लोगों को मिल गया है. 10 हजार से ज्यादा सरकारी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध है. पहले टैक्स रिफंड आने में महीनों लग जाते थे, लेकिन अब 10 दिनों में रिफंड सीधे खाते में चला जाता है. उन्होंने कहा कि दर्जनों टैक्स के जाल को हमने फेयरवेल दे दिया है और जीएसटी लाए हैं. साथ भष्ट्राचार की भी विदाई कर रहे हैं. भारत में एक दिन में 50 लाख लोगों ने इनकम टैक्स भरा है. टेलीकॉम क्षेत्र में भी भारत तेजी से बढ़ रहा है. मोदी ने कहा कि हमने देश में 3.5 लाख संदिग्ध कंपनियों को फेरवल दे दिया है. जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को भी फेयरवेल दे दिया गया है.
न्यू इंडिया भारत का सबसे बड़ा संकल्प
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार भारत में हुए लोकसभा चुनाव में 61 करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें 18 करोड़ युवाओं ने पहली बार वोट किया. इस बार सबसे ज्यादा महिलाएं चुनकर आईं. 60 साल बाद भारत को पूर्ण बहुमत की सरकार मिली है. आज भारत का सबसे बड़ा नारा संकल्प से सिद्धि है और संकल्प न्यू इंडिया है. इसके लिए भारत दिन-रात लगा हुआ है. ह्यूस्टन में पीएम मोदी ने कहा कि धैर्य हमारी पहचान, लेकिन अब हम अधीर हैं.
हाउडी मोदी मतलब, भारत में सब अच्छा है
ट्रंप के बाद जब पीएम मोदी दोबारा संबोधित करने आए तो कुछ इस अंदाजा में आगाज किया. उन्होंने कहा कि Howdy माई फ्रेंड्स, ये जो माहौल है व अकल्पनीय है. आज हम यहां नई हिस्ट्री के साथ केमेस्ट्री भी देख रहे हैं. एनआरजी की एनर्जी भारत-अमेरिका की बढ़ती सिनर्जी की गवाह है. ये मोदी अकेले नहीं है. हाउडी मोदी का जवाब ये है कि भारत में सब अच्छा है. मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन जो लोग नहीं आ पाए उनसे मैं व्यक्तिगत रूप से क्षमा मांगता हूं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *