Oppo भारत में बनाएगा इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, ग्रेटर नोएडा में शुरू करेगा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

चीन की फोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने शुक्रवार को घोषणा की कंपनी ग्रेटर नोएडा में ग्रीनफील्ड इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC) शुरू करेगी। इसके बाद कंपनी भारत में इलेक्ट्रॉनिक और एक्सेसरी बना सकेगी। इसके लिए कंपनी 3,500 करोड़ का निवेश करेगी। इस EMC में दो लाख यूनिट रोजाना मैन्युफैक्चर की जा सकेंगी।

ओप्पो इंडिया के वाइस प्रेजीडेंट तसलीम आरिफ ने कहा,'इससे हम नई तकनीक के लिए हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स का यहां निर्माण कर सकेंगे। नोएडा में EMC से हमें नई तकनीकों को बढ़ावा दे सकेंगे साथ ही स्मार्टफोन डिवाइस के लिए लोकल ईकोसिस्टम डवलप कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा,भारत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। हम भारत में रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर्स के जरिए इनोवेशन को बढ़ावा देना चाहते हैं जिससे हम अपने कस्टमर्स को बेहतर स्मार्टफोन अनुभव दे सकें। '

आपको बता दें कंपनी ने हाल ही में भारत में अपना स्मार्टफोन Oppo R 17 लॉन्च किया था। Oppo R17 में 6.4 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले (1080×2280 पिक्सल) दी गई है। इसकी स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 91.5 है। ड्यूल सिम वाला यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलर ओएस 5.2 पर रन करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। भारत में इसका 8 जीबी रैम वेरियंट में पेश किया गया है, जिसकी इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *