OnePlus ने ऐपल और सैमसंग दी मात, प्रीमियम सेगमेंट में बनी नंबर वन

अपने फ्लैगशिप OnePlus 7 सीरीज के दम पर चीन की स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने इस साल की दूसरी तिमाही में सबसे ज्यादा 43 फीसदी की शिपमेंट हिस्सेदारी हासिल की है। साथ ही, कंपनी भारत में प्रीमियम सेगमेंट (30,000 रुपये और इससे ऊपर वाला ) में लीडर बन गई है। यह बात काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने कही है। वनप्लस ने OnePlus 7 Pro के साथ अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट (45,000 रुपये और इससे ऊपर वाली कैटिगरी) में एंट्री की और तुरंत 26 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली।

प्रीमियम सेगमेंट में दूसरे नंबर पर सैमसंग

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के रिसर्च एनालिस्ट कर्ण चौहान का कहना है, 'यह अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट ओवरऑल प्रीमियम सेगमेंट का उपवर्ग है और आमतौर पर इस पर सैमंसग, ऐपल का दबदबा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी S10 सीरीज, OnePlus 7 Pro और iPhone XR की मजबूत सेल्स के कारण इस सेगमेंट का वॉल्यूम लगभग दोगुना हो गया।' ओवरऑल प्रीमियम सेगमेंट में सैमसंग दूसरे नंबर पर आ गई है। कंपनी का शेयर 22 फीसदी रहा है। कंपनी का वॉल्यूम सालाना आधार पर 16 फीसदी घटा है।

33% बढ़ा प्रीमियम सेगमेंट में स्मार्टफोन का शिपमेंट

भारत में प्रीमियम सेगमेंट में स्मार्टफोन का शिपमेंट सालाना 33 फीसदी बढ़ा है। जबकि 2019 की दूसरी तिमाही में ओवरऑल स्मार्टफोन शिपमेंट की ग्रोथ सिंगल डिजिट में रही है। 2019 की दूसरी तिमाही में इस सेगमेंट ऐपल का वॉल्यूम भी दोगुना हो गया है। इसकी वजह अप्रैल में iPhone XR के प्राइस में करेक्शन है। 2019 की दूसरी तिमाही ऐसा पहला मौका रहा है, जबकि प्रीमियम सेगमेंट में सबसे ज्यादा संख्या में मॉडल्स आए, जिससे कस्टमर्स के पास कई विकल्प रहे।

चौहान ने बताया है, 'शाओमी, ओप्पो, वीवो और हुवावे जैसे और ब्रैंड्स के इस सेगमेंट में एंट्री करने से 2019 की दूसरी छमाही में सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।' 2019 की दूसरी तिमाही में वनप्लस, सैमसंग और ऐपल की संयुक्त हिस्सेदारी 85 फीसदी रही, जो कि एक साल पहले 88 फीसदी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *