OnePlus ने अपकमिंग टीवी मॉडल्स के लिए जारी किया प्राइस टीजर

 
नई दिल्ली 

नई OnePlus TV सीरीज की लॉन्चिंग का इंतजार काफी दिनों से किया जा रहा है. कंपनी ने पहले ही ये जानकारी दे दी थी कि इन्हें एफोर्डेबल प्राइस केटेगरी में उतारा जाएगा. अब कंपनी ने तीन नए मॉडल्स के लिए ट्विटर पर प्राइस टीजर जारी किया है. इन मॉडल्स को भारत में 2 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. अब तक कंपनी ने कंफर्म किया था कि एक टीवी मॉडल की कीमत भारत में 20,000 रुपये से कम होगी.

नए टीजर में वनप्लस ने अपकमिंग तीन टीवी मॉडल्स की शुरुआती कीमत के बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने टीजर तीनों मॉडल्स के लिए क्रमश: 1X,999 रुपये, 2X,999 रुपये और 4X,999 रुपये लिखा है. ऐसे में माना जा सकता है कि हाई एंड मॉडल की कीमत 40 हजार रुपये से ज्यादा होगी. इसमें कुछ प्रीमियम फीचर्स के साथ 4K रिजोल्यूशन ऑफर किया जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस हफ्ते की शुरुआत में वनप्लस ने नए टीवी मॉडल्स के लिए प्री-बुकिंग की शुरुआत की थी. कंपनी ऐमेजॉन के जरिए प्री-बुकिंग ले रही है. यहां प्री बुकिंग के साथ कुछ ऑफर्स भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं. ग्राहक 3,000 रुपये तक वाले दो साल के एक्सटेंडेड वॉरंटी को 1,000 रुपये में खरीद पाएंगे. साथ ही ग्राहकों को ऐमेजॉन पे अकाउंट पर 1,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा. ये ऑफर उन सारे लोगों के लिए है, वनप्लस टीवी मॉडल्स की प्री बुकिंग 23 जून से 2 जून तक करेंगे और 5 अगस्त से पहले टीवी खरीदेंगे.

कंपनी ने अभी तक कीमत को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी थी. हालांकि, अब टीजर जारी कर तीनों मॉडल्स की शुरुआती कीमत के बारे में ग्राहकों को कुछ आइडिया दिया है. बहरहाल इन मॉडल्स की वास्तविक कीमत के बारे में जानकारी लॉन्च के बाद ही मिल पाएगी. ऐसे में ग्राहकों को 2 जुलाई तक लॉन्च का इंतजार करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *