Nokia 3.1 Plus, Nokia 5 समेत के इन स्मार्टफोन को जल्द मिलेगा नया अपडेट

Nokia के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने हाल में Android 9.0 Pie अपडेट रोल आउट करने से जुड़े अपने पूरे रोडमैप की घोषणा की है। जिन स्मार्टफोन को Android 9.0 Pie अपडेट मिलेगा उनमें Nokia 3.1 Plus, Nokia 5, Nokia 6 समेत नोकिया के कई स्मार्टफोन शामिल हैं। Android 9.0 Pie अपडेट जनवरी 2019 से रोल आउट होना शुरू हो जाएगा।

जनवरी 2019 से शुरू हो जाएगा Android 9.0 Pie अपडेट मिलना
HMD Global ने पिछले साल सितंबर में Nokia 7 Plus से Android 9.0 Pie अपडेट देना शुरू किया था। अब तक Nokia 6.1, Nokia 6.1 Plus, Nokia 7.1, Nokia 5.1 Plus, Nokia 8 Sirocoo और नोकिया 8 में इस अपडेट का रोलआउट पूरा कर लिया है। अब HMD Global के चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने कन्फर्म किया है कि नोकिया के दूसरे स्मार्टफोन में जनवरी 2019 से Android 9.0 Pie अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा। Nokia 3.1 Plus, Nokia 5 को जनवरी 2019 में नया अपडेट मिलेगा। वहीं, नोकिया 6, नोकिया 5.1, नोकिया 3.1, नोकिया 2.1 को 2019 की पहली तिमाही में यह नया अपडेट मिलेगा। जबकि Nokia 3 और Nokia 1 को 2019 की दूसरी तिमाही की शुरुआत में Android 9.0 Pie अपडेट मिलेगा।

इन स्मार्टफोन में यूजर्स को मिलेंगे ये नए फीचर
नोकिया के इन सभी स्मार्टफोन में Android 9.0 Pie अपडेट आने के बाद यूजर्स एडॉप्टिव बैटरी, डार्क मोड, ऐप एक्शन, ऐप टाइमर, एडॉप्टिव ब्राइटनेस, एक्सेसबिलिटी मेन्यू, आसान टेक्स्ट सेलेक्शन, जेस्चर नैविगेशन समेत कई नई फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। Nokia 8, HMD Global का हालिया स्मार्टफोन है, जिसे Android 9.0 Pie अपडेट मिला है। चूंकि, सभी नोकिया स्मार्टफोन Android One प्रोग्राम का हिस्सा हैं, ऐसे में यूजर्स को अगले 2 साल के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट्स और तीन साल के लिए सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *