NLIU नहीं लेगा थ्यौरी परीक्षाएं, फाइनल ट्रायमेस्टर बीस जून तक

भोपाल
राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (एनएलआईयू) ने थ्यौरी परीक्षाएं देने की व्यवस्था को खत्म कर दिया है। अब विद्यार्थियों के रिसर्च प्रोजेक्ट पर उन्हें अंक देकर डिग्री दी जाएगी। फाइनल ट्रायमेस्टर बीस जून तक चलेंगे। जबकि अन्य विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट तीस जून तक जमा कराने के बाद वीडिया कांफ्रेंस से उनके वायवा लिए जाएंगे। इसके बाद उनका वैल्यूशन शुरू किया जाएगा।  

लाकडाउन को देखते हुए एनएलआईयू अपनी परीक्षाओं के सिस्टम में काफी परिवर्तन किया है। इससे प्लेसमेंट प्राप्त विद्यार्थियों की ज्वाइनिंग आसानी से हो सकेगी। लॉकडाउन लगने से विद्यार्थी अपने घर से वापस आकर परीक्षाएं नहीं दे सकते हैं। इसलिए एनएलआईयू कुलपति वीरभद्र विजय कुमार ने परीक्षाओं को रिसर्च पेपर के आधार पर कराने का निर्णय लिया है। एकेडमिक, कार्यपरिषद और जनरल काउंसिल से मंजूरी मिलने के बाद नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसलिए बीएएलएलबी, एलएलएम और एमसीएलआईएस के ट्रायमेस्टर शुरू करा दिए गए हैं। इसमें विद्यार्थियों को टॉपिक देकर जमा करा लिए गए हैं। अब उनके वीडियो कॉन्फ्रेंस से वायवा लिए जा रहे हैं, जो बीस जून तक चलेंगे।

रिसर्च पेपर के आधार पर ट्रायमेस्टर कराने के लिए एनएलआईयू ने 15 पैरामीटर तैयार किए हैं। इसे आधार पर विद्यार्थियों का वैल्यूशन किया जाएगा। पूर्व में थ्यौरी एग्जाम में विद्यार्थियों को 70 अंक और प्रोजेक्ट के तीस अंक दिए जाते हैं। वर्तमान में बदले हुए सिस्टम के मुताबिक उन्हें रिसर्च पेपर के 70 और वायवा में तीस अंक दिए जाएंगे। सभी 15 पैरामीटर पर खरे उतरने के बाद ही विद्यार्थियों को शतप्रतिशत अंक दिए जाएंगे।

एलएलएल, बीएएलएलबी और एमसीएलआईएस के अंतिम ट्रायमेस्टर के लिए रिसर्च पेपर जमा करा लिए गए हैं, लेकिन किसी भी विद्यार्थी ने रिसर्च पेपर के साथ प्लेगरिज्म की रिपोर्ट साथ नहीं दी है। जबकि यूजीसी की एंटी प्लेगरिज्म कराने के लिए कई बार निर्देशित करा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *