MP कांग्रेस का डैमेज कंट्रोल प्लान, प्रवक्ता ऐसे करेंगे कमलनाथ सरकार की ब्रांडिंग

भोपाल
मध्‍य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) में मचे सियासी घमासान के बाद अब कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. इसके लिए कांग्रेस अपने प्रवक्ताओं (Spokespersons) की फौज उतारने की तैयारी में है, जो कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) के ढाई सौ दिन (250 Days) में सौ बड़े फैसलों (100 Big Decisions) की जानकारी जनता को देंगे.

एमपी कांग्रेस में बीते हफ्ते चले हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामे के बाद अब कांग्रेस प्रवक्ता एक दिन में सभी 52 जिलों में एक साथ प्रेस कांफ्रेंस कर कमलनाथ सरकार के ढाई सौ दिन में हुए सौ बड़े फैसलों को गिनाने का काम करेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता कमलनाथ सरकार के न्यू एमपी के विजन को भी पेश करेंगे. अपने 100 बड़े फैसलों की जानकारी लोगों तक पहुचाने के लिए कांग्रेस ने बारह पन्नों की बुकलेट तैयार की है, जिसे जनता दरबार में पेश किया जाएगा.

कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा के मुताबिक इसी हफ्ते सभी प्रवक्ता जिलों में पहुंच एक साथ प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाने का काम करेंगे. वहीं कांग्रेस के ढाई सौ दिन के फैसलों पर पार्टी के जवाब में बीजेपी ने 11 सितंबर को प्रदेश भर में आंदोलन का ऐलान किया है. बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा है कि सरकार के फैसलों में अगर दम है तो नगरीय निकाय चुनाव सीधे तौर पर कराने की व्यवस्था को कायम रखा जाना चाहिए.

बहरहाल, नगरीय निकाय चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस जनता दरबार में हाजिरी लगाने की तैयारी में है. बीजेपी जहां सरकार की विफलता के जरिए कांग्रेस की घेराबंदी में है तो वही कांग्रेस कमलनाथ सरकार के फैसलों के सहारे लोगों को अच्छे दिनों का अहसास कराने की तैयारी में. यकीनन ये तय है कि जो जनता दरबार में सफल साबित हुआ वो आगामी नगरीय निकाय चुनाव में भी सक्सेस हासिल कर सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *