MLC चुनाव में कांग्रेस ने तारिक अनवर को बनाया उम्मीदवार

नई दिल्ली

बिहार में अगले महीने होने वाले विधान परिषद के चुनाव से पहले सियासत गरमा चुकी है. एक दिन पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के 5 विधान परिषद सदस्यों (MLC) ने पार्टी से इस्तीफा देकर जेडीयू का दामन थाम लिया था. इस बीच कांग्रेस ने बिहार में MLC चुनाव के लिए तारिक अनवर को उम्मीदवार बनाया है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने  तारिक अनवर की उम्मीदवारी के नाम पर मुहर लगा दी. कांग्रेस का अगले महीने होने वाले चुनाव में एक सीट जीतना तय माना जा रहा है.

इस बीच बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के 5 विधान परिषद सदस्यों (MLC) के पार्टी से इस्तीफा देकर जेडीयू में शामिल होने के बाद अब विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी को अपना यह पद बचा पाना मुश्किल हो गया है. 75 सदस्यों वाली बिहार विधान परिषद में 5 विधान पार्षदों के इस्तीफे से पहले आरजेडी की संख्या 8 थी जो अब घटकर 3 पर आ गई है.

6 जुलाई को होंगे चुनाव

बिहार विधान परिषद में संख्या बल के आधार पर किसी भी पार्टी को नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए 8 सदस्य होने चाहिए. 6 जुलाई को बिहार विधान परिषद के रिक्त हुए 9 सीटों के लिए चुनाव होना है. 9 सीटों पर होने वाले चुनाव में जेडीयू और आरजेडी को 3-3, बीजेपी को 2 और कांग्रेस को 1 सीट मिलनी तय है.

बिहार विधान परिषद के 9 सीटों पर चुनाव के बाद भी आरजेडी की संख्या बल 3 से बढ़कर 6 तक पहुंच सकती है. ऐसे में माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के लिए नेता प्रतिपक्ष का पद बचाना लगभग असंभव है.

राज्य में मंगलवार को तेजी से घटनाक्रम बदला और आरजेडी के 5 विधान पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा देकर जेडीयू का दामन थाम लिया. जिन 5 MLC ने पार्टी का साथ छोड़ा है वो संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह और दिलीप राय हैं. पांचों नेता अब नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शामिल हो गए हैं.

पार्टी छोड़ने वाले आरजेडी नेताओं ने इस कदम के पीछे तेजस्वी यादव को वजह बताया. इन सभी का कहना है कि वे आरजेडी की मौजूदा वंशवाद की राजनीति और तेजस्वी यादव के नेतृत्व से असंतुष्ट थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *