MHRD के टॉप 100 में मध्यप्रदेश के 13 इंस्टीट्यूट, एक भी विवि को नहीं मिली रैंकिंग

भोपाल

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आज देशभर के अलग-अलग कोर्सों के विश्वविद्यालय और कॉलेजों की अंडर 100 की रैंकिंग जारी कर दी है इसमें ऑल ओवर इंडिया में ओवरऑल में आईआईटी इंदौर 23वें स्थान पर आईसर 40 वें स्थान पर पर काबिज है प्रदेश का कोई विश्वविद्यालय टॉप हंड्रेड में कोई स्थान नहीं बना पाया है। इंजीनियरिंग में आईआईटी इंदौर दसवें स्थान पर है, manit 65 पर, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग जबलपुर 81, अटल बिहारी बाजपेई इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट100 स्थान पर, amity university 162 पर, मैनेजमेंट में आईआईएफएम 62 वे स्थान पर है। फॉर्मेसी मेडिकल और ऑल ओवर कॉलेज में मध्य प्रदेश कोई स्थान नहीं बना पाया है, विधि में सिर्फ एनएलआईयू 16 स्थान पर है, आर्किटेक्चर में स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर पांचवें स्थान पर, मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी 15 स्थान पर है । वहीं डेंटल में इंदौर का गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज 22वे स्थान पर है।

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने गुरुवार को नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) लिस्ट 2020 जारी करते हुए देश के टॉप एजुेशकेशल इंस्टीट्यूट के नाम बताए।  उच्च शिक्षा संस्थानों की इस रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने ओवर ऑल कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया है। इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु को दूसरा स्थान मिला है, जबकि IIT दिल्ली तीसरे स्थान पर रहा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्विटर अकाउंट पर आयोजित वेबकास्ट के जरिए रैंकिंग ऑनलाइन जारी की। खास बात यह रही कि इस साल पहली बार डेंटल कॉलेजों को भी रैंकिंग में स्थान दिया जाएगा। यह लिस्‍ट भारत भर के शिक्षा संस्थानों को उनकी गुणवत्‍ता के आधार पर रैंक करती है।  इस अवसर पर राज्य मंत्री संजय धोत्रे, AICTE के अध्यक्ष अनिल सहस्रबुद्धे और UGC के अध्यक्ष डीपी सिंह भी उपस्थित थे।

THE और QS रैंकिंग से केंद्रीय मंत्री ने जताई असहमति

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "मैं THE और QS रैंकिंग से सहमत नहीं हूं। हमारे संस्थानों के स्नातक अब अग्रणी वैश्विक संगठनों की ओर बढ़ रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि वे हमें धारणा के आधार पर कम रैंकिंग देते हैं, जिसेस मैं सहमत नहीं हूं। वहीं, इस वर्ष NIRF रैंकिंग के लिए रजिस्‍टर्ड भारतीय संस्थानों की संख्या में 20 प्रतिशत संस्थानों की वृद्धि हुई है।

2019 में टॉप दस संस्थान-

    इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस
    जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
    बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
    हैदराबाद यूनिवर्सिटी
    कलकत्ता यूनिवर्सिटी
    जादवपुर यूनिवर्सिटी
    अन्ना यूनिवर्सिटी
    अमृता विश्व विद्यापीठम्
    मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन
    सावित्रिबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी

पिछले साल टॉपर रहा था IISc बेंगलुरु

इस रैेकिंग के जरिए हर साल केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा देशभर की यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट को रैंक किया जाता है। यह रैंकिंग इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, चिकित्सा, वास्तुकला, लॉ, यूनिवर्सिटी, कॉलेज आदि कैटेगरी में दी जाती है।

साल 2019 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने 8 अप्रैल को इस रैंकिंग की घोषणा की थी। लेकिन इस बार कोरोना के कारण बने हालातों की वजह से दो महीने की देरी के बाद लिस्ट जारी की गई। पिछले साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु टॉप पर रहा था। इसके बाद जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी सर्वश्रेष्ठ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *