Lamborghini ने बनाई पानी पर चलने वाली सुपरकार ,कीमत25.22 करोड़

मुंबई
एक ऐसी शानदार 'सुपरकार' आई है, जो पानी के ऊपर चलती है। दरअसल, यह एक याच (एक तरह की बोट) है, जिसका लुक बिल्कुल सुपरकार जैसा है। यह याच इटली की दिग्गज कंपनी Lamborghini की है, जो कंपनी की हाइपरकार Sian FKP 37 से प्रेरित है। इसकी कीमत 27 लाख पाउंड यानी करीब 25.22 करोड़ रुपये है। आइए आपको इस शानदार याच के बारे में बताते हैं।
क्या है इस याच का नाम?

इस शानदार याच का नाम 'Tecnomar for Lamborghini 63' है। इसे लैंबॉर्गिनी और याच कंपनी 'द इटैलियन सी ग्रुप' ने मिलकर बनाया है।

​वजन और लंबाई
इस याच का वजन 24 टन है, जो एक लैंबॉर्गिनी सुपरकार से लगभग 15 गुना ज्यादा है। हालांकि, एक याच के लिहाज से यह काफी हल्का है। वहीं, इसकी लंबाई 63 फीट है।

​पावर
टेक्नोमार for Lamborghini 63 याच जबरदस्त पावरफुल है। इसमें दो MAN V-12 इंजन दिए गए हैं, जो 4,000 हॉर्सपावर जेनरेट करते हैं।

​स्पीड
लैंबॉर्गिनी का दावा है कि इस लग्जूरिअस याच की टॉप स्पीड करीब 111 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, क्रूजिंग स्पीड करीब 74 किलोमीटर प्रति घंटा है।

​सीमित संख्या में बनेगी
टेक्नोमार for Lamborghini 63 लिमिटेड एडिशन बोट है। कंपनी ऐसी सिर्फ 63 याच बनाएगी। साल 2021 में इसकी डिलिवरी शुरू होगी। एक याच की कीमत करीब 25.22 करोड़ रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *