Kia का भारत में धमाल, बेचीं डाली 75,000 कारें

नई दिल्ली
किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने फरवरी 2020 में अपनी हाईएस्ट मंथली सेल दर्ज की। कंपनी ने फरवरी महीने में 15,644 यूनिट्स किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) की सेल की। इसके अलावा कंपनी ने 1,620 यूनिट्स किआ कार्निवाल (Kia Carnival) की भी सेल की। इसके साथ ही कंपनी ने भारत में 7 महीने में 75,000 यूनिट्स सेल कीं। कंपनी ने किआ सेल्टॉस के साथ भारतीय बाजार में अगस्त महीने दस्तक दी थी। जनवरी 2020 में कंपनी अपनी दूसरी कार किआ कार्निवाल लॉन्च की। भारत में किआ कार्निवाल की कीमत 24.95 लाख से 33.95 लाख रुपये के बीच है।

किआ की किस महीने में कितनी सेल
कंपनी ने अगस्त महीने में 6,236 यूनिट्स सेल की। सितंबर में 7,554 यूनिट्स बेचने में कंपनी कामयाब रही। अक्टूबर में महीने सेल बढ़ाते हुए कंपनी ने 14,005 यूनिट्स बेचने में सफलता हासिल की। दिसंबर 2019 में किआ की सेल 4,645 रही। जनवरी 2020 में 15,000 यूनिट्स किआ ने सेल की। फरवरी 2020 कंपनी के लिए सबसे सफल महीना रहा और इस महीने कंपनी ने 15,644 यूनिट्स सेल कीं। इस तरह कंपनी ने कुल 75,870 यूनिट्स अभी तक सेल की।

भारत में जल्द तीसरी कार लॉन्च करेगी किआ
किआ ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी नई SUV कार किआ सॉनेट (Kia Sonet) पेश की थी। इवेंट में यह कार कॉन्सेप्ट फॉर्म में पेश की गई थी। इस कार का प्रॉडक्शन वर्जन कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया। अब इस कार प्रॉडक्शन रेडी वर्जन टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। साउथ कोरिया की कंपनी किआ मोटर्स ने अगस्त 2019 में सेल्टॉस की लॉन्चिंग के साथ भारतीय कार बाजार में पूरी तरह एंट्री की। अगस्त 2020 में यहां अपनी पहली ऐनिवर्सरी पर सॉनेट को लॉन्च करके कंपनी इस मौके को सेलिब्रेट करेगी।

अगस्त 2019 में लॉन्च हुई थी किआ सेल्टॉस
कंपनी ने अगस्त 2019 किआ के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी। इस कार को भारत में शानदार रिसेप्शन मिला। सेल्टॉस में दिया गया 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 138hp का पावर और 242Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *