KBC: आंचल गुप्ता ने 25 लाख के इस सवाल पर छोड़ा गेम, क्या आपको पता है जवाब?

 
मुंबई 

कौन बनेगा करोड़पति को दर्शक पसंद कर रहे हैं. 17 अक्टूबर को शो में आंचल कुमार गुप्ता हॉट सीट पर बैठी हुई हैं. आंचल कुमार ने 25 लाख रुपए के सवाल पर गेम क्विट कर दिया है. अब उन्हें 12 लाख 50 रुपए के साथ ही वापस लौटना पड़ा था.

आंचल कुमार गुप्ता से 25 लाख रुपए के लिए सवाल पूछा गया था- कौन से ब्रिटिश नागरिक कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर नहीं रहे? इस सवाल का आंचल कुमार गुप्ता को जवाब नहीं पता था. इसलिए उन्होंने गेम क्विट करने का फैसला किया. इस सवाल का सही जवाब था- ए ओ ह्यूम. ए ओ ह्यूम कांग्रेस के संस्थापक थे, लेकिन कभी भी कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं रहे. खैर अगर आंचल इस सवाल का जवाब देतीं भी तो सही होता. क्योंकि उन्होंने गेम क्विट करने के बाद जब इस सवाल का जवाब दिया तो वो सही था.

कौन हैं सुनीता कृष्णन?

केबीसी में हर हफ्ते एक एपिसोड कर्मवीर स्पेशल होता है. इस एपिसोड में एक ऐसी हस्ती को बुलाया जाता है जिसने समाज में बदलाव के लिए कोई कार्य किया हो.

केबीसी के इस बार के कर्मवीर स्पेशल शो में समाज सेविका सुनीता कृष्णन आएंगी. सुनीता ने महिलाओं को बच्चियों को यौन तस्करी से मुक्त किया है. सुनीता ने अपने संघर्ष की कहानी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को बताई तो वो भी दंग रह गए. सुनीता कृष्णन ने बताया कि जब वह सिर्फ 15 साल की थीं तो उनके साथ 8 लोगों ने बालात्कार किया था.

कर्मवीर स्पेशल का प्रोमो भी सामने आ चुका है. प्रोमो में अमिताभ बच्चन ने बताया कि सुनीता कृष्णन ने 22 हजार से ज्यादा महिला और बच्चियों को यौन तस्करी से मुक्त करवाया है. सुनीता ने बताया कि उन्होंने साढ़े तीन साल की बच्ची को भी वेश्यावृति से मुक्त करवाया है, ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन भी दंग रह जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *