JNU छात्रसंघ चुनाव में फिर लहराया लेफ्ट का परचम, आइशी घोष बनीं अध्यक्ष

 
नई दिल्ली 

 जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है. यूनाइटेड लेफ्ट पैनल की आइशी घोष (एसएफआई) नई जेएनयूएसयू प्रेजिडेंट चुनी गई हैं. लेफ्ट यूनिटी सभी चार पदों पर जीत हासिल करने में कामयाब रहा है. आइशी घोष अध्यक्ष, साकेत मून उपाध्यक्ष, महासचिव पद पर सतीश चंद्र यादव जबकि मोहम्मद दानिश संयुक्त सचिव चुने गए हैं.

अध्यक्ष

आइशी घोष (लेफ्ट) – 2313

जितेंद्र सुना (बाप्सा) – 1121

मनीष जागिड़ (एबीवीपी) – 1128

प्रशांत कुमार (एनएसयूआई) – 771

प्रियंका भारती (सीआरजेडी )-156

राघवेंद्र मिश्रा (निर्दलीय)- 53

नोटा- 115

ब्लैंक- 26

अमान्य – 45

उपाध्यक्ष

ऋषिराज यादव (CRJD) – 285

साकेत मून (लेफ्ट यूनिटी) – 3365

श्रुति अग्निहोत्री (एबीवीपी) – 1335

नोटा- 558

ब्लैंक – 172

अमान्य -13

महासचिव

सबरीश पीए (एबीवीपी) – 1355

सतीश यादव (बाएं) – 2518

वसीम आरएस (बाप्सा) – 1232

नोटा – 520

रिक्त – 91

अमान्य – 12

संयुक्त सचिव

मोहम्मद दानिश (लेफ्ट) – 3295

सुमंत साहू (एबीवीपी) – 1508

नोटा – 734

ब्लैंक- 182

अमान्य – 9

बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान परिणाम घोषित करने की इजाजत दे दी थी. हाई कोर्ट ने पिछली सुनवाई में परिणाम न जारी करने का आदेश जेएनयू के दो छात्रों की ओर से दाखिल याचिका पर दिया था. याचिका में आरोप लगाया गया था कि चुनाव समिति ने लिंग्दोह कमेटी की सिफारिशों की अनदेखी करके छात्रसंघ का चुनाव कराया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *