J&K: पुंछ में LoC पर पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारत दे रहा मुंहतोड़ जवाब

 
श्रीनगर 

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर गोलाबारी शुरू हो गई है। भारतीय सेना के जवान इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से रविवार सुबह से फायरिंग जारी है। पाक की ओर से मॉर्टार का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार पाक के सीजफायर उल्लंघन के कारण एलओसी पर तनाव के हालात बने हुए हैं।  

इससे पहले शनिवार को भी पाकिस्तान की ओर से पुंछ समेत एलओसी और इंटरनैशनल बॉर्डर के पास तीन जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी करते हुए मॉर्टार दागे जा रहे हैं। भारतीय सेना के जवान भी पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के पुंछ, राजौरी और अखनूर सेक्टर में उल्लंघन किया गया था। 

शनिवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में गोले दागे जिसमें एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) घायल हो गए थे। इसके बाद शाम को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में आईबी से सटे केरी बत्तल इलाके में सीजफायर तोड़ा था। वहीं, राजौरी सेक्टर के सुंदरबनी सेक्टर में भी पाकिस्तान ने गोले दागे थे। बता दें कि पुलवामा हमले और फिर एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन के मामले बढ़ गए हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *