J&K: तीसरा डिविजन लद्दाख, लेह मुख्यालय

जम्‍मू 
जम्‍मू-कश्‍मीर प्रशासन ने शुक्रवार को महत्‍वपूर्ण फैसला लेते हुए लद्दाख को एक अलग डिविजन बना दिया है। अभी तक लद्दाख कश्‍मीर डिविजन के अंतर्गत आता था। अब यहां अलग डिविजनल कमिश्‍नर और इंस्‍पेक्‍टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजी) बैठेंगे। इस तरह राज्‍य में अब तीन डिविजन जम्‍मू, कश्‍मीर और लद्दाख हो गए हैं।  

प्रशासन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि लद्दाख डिविजन में लेह और कारगिल दो जिले रहेंगे। इसका मुख्‍यालय लेह में रहेगा। इसके साथ ही योजना, विकास और निगरानी विभाग के प्रधान सचिव के नेतृत्व में एक समिति भी बनाई गई है, जो नवगठित लद्दाख डिविजन में विभिन्न विभागों के मंडल स्तर पदों को चिह्नित करने के अलावा विभिन्न विभागों के स्टाफ की व्यवस्था, जिम्मेदारियों और कार्यालयों की जगह भी तय करेगी। 

आदेश में बताया गया है कि कई संगठनों द्वारा लंबे समय से लद्दाख को अलग डिविजन बनाने की मांग की जा रही थी। इनमें लद्दाख स्‍वायत्‍त पर्वतीय विकास परिषद (लेह और करगिल) भी शामिल है। परिषद ने पिछले दिनों इस संबंध में राज्‍यपाल प्रशासन से आग्रह भी किया था। अभी तक लद्दाख में स्‍थानीय प्रशासन लद्दाख स्‍वायत्‍त पर्वतीय विकास परिषद (लेह और करगिल) की तरफ से चलाया जा रहा है। 

गौरतलब है कि भारी बर्फबारी के चलते लद्दाख साल में करीब 6 महीने तक पूरे देश से कट जाता है। अधिकारियों का कहना है कि इन दिनों यहां सिर्फ हवाई जहाज द्वारा ही पहुंचा जा सकता है। सभी भौगोलिक और अन्‍य परिस्थितियों को ध्‍यान में रखते हुए लद्दाख को अलग डिविजन बनाने का फैसला लिया गया। इससे स्‍थानीय निवासियों की अधिकांश समस्‍याओं को जल्‍द हल करने में आसानी रहेगी। लोगों को बराबरी के आधार पर विकास योजनाओं में हिस्‍सा मिलेगा अन्‍यथा वह कश्‍मीर के सहारे ही रह जाते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *