JEE Main 2020: ऑनलाइन मैटेरियल व सेट से अभ्यास करें छात्र

 पटना 
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मई के अंतिम सप्ताह में जेईई मेन कराने का फैसला किया है। एनटीए ने इसकी अधिकारिक जानकारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। ऐसी स्थिति में छात्रों के पास दो महीने का समय है। छात्रों को इन दो माह का एक रूटीन बनाकर तैयारी करने की जरूरत है, ताकि देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा जेई एडवांस में बैठने का मौका मिल सके। जेईई मेन में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले डेढ़ लाख छात्रों को जेईई एडवांस के लिए चयनित किया जाएगा ।

इस परीक्षा की तैयारी करने वाले विशेषज्ञों की मानें तो छात्रों के पास अभी समय है। छात्र ऑनलाइन और पूर्व में पढ़े संस्थानों के स्टडी मेटेरियल से तैयारी कर सकते हैं। गणितज्ञ प्रो. केसी सिन्हा ने बताया कि अभी के समय में छात्रों को ऑनलाइन उपलब्ध स्टडी मैटेरियल को देखना चाहिए । खासकर पूर्व की परीक्षाओं में किस तरह के पैटर्न के आधार पर प्रश्न पूछे गए हैं। इनका अध्ययन जरूर करना चाहिए । अब बदले हुए पैटर्न में छात्रों को कुछ सब्जेक्टिव सवालों के प्रश्नों के उत्तर बनने पर ध्यान देना होगा। गणित के सवालों को हल करने के लिए अधिक से अधिक सवाल बनाने का प्रयास करना चाहिए। वहीं, मेंटर्स एडुसर्व के निदेशक आनंद ने बताया कि फिजिक्स का पेपर सबसे कठिन होता है और इसे ध्यानपूर्वक पढ़ने की आवश्यकता है। खासकर छात्रों को फिजिक्स में न्यूमेरिकल को और काफी फोकस करना होगा। अक्सर छात्र फिजिक्स के न्यूमेरिकल के सवालों में उलझ जाते हैं, जिससे छात्रों को कम अंक मिलते हैं। अभी छात्रों के पास काफी समय है। अगर फिजिक्स पेपर क्लियर हो जाता है तो दूसरे विषय में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है। अभी छात्रों को कुछ नया नहीं पढ़ना चाहिए। जो पढ़ा है, बस उसे ही रिपीट करना है।

अपना अंक सुधारने का बेहतर मौका

जेईई मेन टू में कई छात्र वेटरमेंट के लिए शामिल होंगे। जनवरी की परीक्षा में जिसे कम मार्क्स आये थे। उन्हें अपना अंक सुधारने का बेहतर मौका है। जेईई मेन की तैयारी कराने वाले जुपिटर के निदेशक जे राय की मानें तो छात्रों के पास समय है। जेईई एडवांस में सफलता प्राप्त करने के लिए अभी मौका है। अगर छात्र सही तरीके से बिना समय गंवाए लग जाएं तो बेहतर रिजल्ट हो सकता है। रोज ऑनलाइन सेट प्रैक्टिस करें। जनवरी में हुए जेईई मेन के प्रश्नों का पैटर्न देख लें। उसी के अनुरूप तैयारी करें। इससे ज्यादा फायदा होगा। कुछ छात्रों का ग्रुप बनाकर, ऑनलाइन सेट तैयार करें। आपस में शेयर कर सेट जरूर बनाने का प्रयास करें।

सिर्फ 75 सवालों का जवाब देना होगा

जेईई मेन के बदले पैटर्न के आधार पर छात्रों को सिर्फ 75 सवालों का जवाब देना होगा। इसमें गणित से 25, केमिस्ट्री से 25 और फिजिक्स से 25 सवाल पूछे जाएंगे। 20 सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे। वहीं 5 सवाल न्यूमेरिकल बेस्ड वैल्यू के होंगे। न्यूमेरिकल के लिए कुल 100 अंकों के लिए सवाल पूछे जाएंगे। वहीं ऑब्जेक्टिव 200 अंकों के होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *