JDU नेता ने ‘शूर्पणखा’ से की मीसा की तुलना, भड़के तेजप्रताप ने नीतीश को दी ये चेतावनी

 
पटना

बिहार की सियासत में सत्तापक्ष-विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। जदयू प्रवक्ता ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार पर जुबानी हमला बोला है। जदयू ने इस वार पर तेजप्रताप ने करारा पलटवार किया है। तेजप्रताप ने सीएम नीतीश कुमार को अपने प्रवक्ताओं को समझाने की नसीहत दी है।

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इशारों-इशारों में तेजप्रताप और तेजस्वी की मुलाकात पर चुटकी ली है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बिना नाम लिए मीसा भारती पर भी करारा तंज कसा है। नीरज कुमार ने ट्वीट कर कहा कि 'भरतमिलाप' में भरत पूरे परिवार के साथ जंगल में राम को वापस लाने गए थे परन्तु आज की स्थिति उलट है। आज न केवल छोटा भाई सत्ता पर काबिज है बल्कि बड़े भाई को वन-वन घूमने को बाध्य किया गया। 'शूर्पणखा' को एक क्षेत्र के मालिक बनाने पर भी कोई राजी नही…धन्य है प्रभु…हरि ओम।

एक अन्य ट्वीट में नीरज कुमार ने कहा आज नेता सीट की चाहत में ताबड़तोड़ जेल जाकर दण्डवत कर रहे हैं। इन नेताओं को जेल में बंद भ्रष्टाचारी से याचना करने में इनके 'सम्मान' को ठेस नही लग रही? हद है सत्ता की भूख। अब तो ये नेता 'भ्रष्टाचारी' परिवार का झोला ढोने तक को तैयार हैं। दरअसल तेजप्रताप ने ऐलान करते हुए कहा था कि उनकी बड़ी बहन मीसा भारती ही पाटलिपुत्र से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। जदयू प्रवक्ता ने तेजप्रताप के इस ऐलान को लेकर ही ट्वीट किया है।

वहीं जदयू नेता के इस ट्वीट पर तेजप्रताप भड़क उठे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सामने जदयू के प्रवक्ताओं की कोई औकात नहीं है। जदयू गुंडों की पार्टी है। तेजप्रताप ने सीएम नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए कहा कि वह अपने प्रवक्ताओं को समझा लें वरना हम उन पर केस कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *