IRCTC से एयर टिकट पर 50 लाख का फ्री बीमा

नई दिल्ली
फरवरी से अगर आप IRCTC के जरिए एयर टिकट खरीदते हैं तो आपको मुफ्त में 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलेगा। IRCTC भारतीय रेल का ई-टिकटिंग और कैटरिंग आर्म है। ध्यान रहे कि सभी प्राइवेट ट्रैवल पोर्टल एयर ट्रैवल इंश्योरेंस के लिए एक निश्चित रकम वसूलते हैं। IRCTC के चेयरमैन एम. पी. माल ने कहा कि फ्री ट्रैवल इंश्योरेंस सभी घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय रूटों के हवाई यात्रियों को मिलेगा, भले ही उनका टिकट किसी भी क्लास का हो। इससे दुर्घटना में मौत या पूर्णरूपेण अपंगता की स्थिति में उनके परिवार और उन्हें वित्तीय सुरक्षा मिलेगी।

IRCTC ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम का खर्ज वह खुद उठाएगी। माल ने कहा, यह हवाई यात्रा को अवरोध रहित बनाने के लिए किया गया है। IRCTC की एयर टिकटिंग पोर्टल से बुक किए गए वन वे और राउंड ट्रिप्स, दोनों तरह के टिकटों पर ट्रैवल इंश्योरेंस कवर मिलेगा। अधिकारियों ने कहा कि वे अन्य ट्रैवल पोर्टल्स को तगड़ी चुनौती देने के लिए गूगल से समझौता करने की योजना बना रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, अभी IRCTC प्लैटफॉर्म्स से 6 हजार एयर टिकट बुक किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे एयर ट्रैवल पोर्टल्स प्रति टिकट 200 रुपये तक फी लेते हैं जबकि IRCTC सिर्फ 50 रुपये लेती है और कोई कैंसलेशन चार्ज भी नहीं लेती। IRCTC होटल बुकिंग की भी सुविधा देती है, लेकिन इसके लिए कोई फी नहीं वसूलती। एक अधिकारी ने बताया, 'हम अपने प्रतिबद्ध (लोयल) ग्राहकों के लिए कैशबैक ऑफर देने की व्यवस्था कर रहे हैं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *