IPS अफसर विवेक जौहरी बनाए गए BSF के नए डीजी

भोपाल
 मध्यप्रदेश शासन में लगातार प्रशासनिक अफसरों का फेरबदल जारी है। इसी कड़ी में कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) ऑफिसर विवेक जोहरी को अहम जिम्मेदारी दी गई है।राज्य सरकार ने विवेक जोहरी को सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ का अगला प्रमुख बनाया गया है।जोहरी अब आरके मिश्रा की जगह लेंगें।मिश्रा 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके आदेश जारी कर दिए गए है।

दरअसल, सरकार ने आईपीएस अफसर विवेक जौहरी की नवीन पदस्थापना का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार अब विवेक जौहरी डीजी तौर पर बीएसएफ की कमान संभालेंगे। सरकार का यह आदेश 3 अगस्त 2019 से प्रभावशाली होगा।बीएसएफ के डीजी के तौर पर विवेक जोहरी जल्द ही चार्ज लेंगे। वीके जोहरी को आरके मिश्रा की जगह बीएसएफ का डायरेक्टर जनरल बनाया गया है।मिश्रा 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

बता दे कि  विवेक जोहरी मध्य प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और इससे पहले भी वह केंद्र सरकार में ही प्रतिनियुक्ति पर थे, वो रिसर्च एंड एनालिसिस विंग में नंबर दो की हैसियत से काम कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश के मॉडल स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा हासिल की है। इसके बाद विवेक जौहरी ने आगे की पढ़ाई भोपाल स्थित मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से पढ़ाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *