iOS पर मिलने वाले वॉट्सऐप के टॉप 5 फीचर्स

इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp इस वक्त दुनिया का सबसे फेवरिट मेसेजिंग ऐप बना हुआ है। ऐप में कई ऐसे फीचर हैं जो यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहद शानदार बना देते हैं। वॉट्सऐप में मिलने वाले कुछ फीचर ऐंड्रॉयड और iOS के लिए अलग भी होते हैं। यहां हम आपको iOS पर मिलने वाले वॉट्सऐप के टॉप 5 फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके चैटिंग के एक्सपीरियंस को हमेशा के लिए बदल देंगे।

वॉट्सऐप शॉर्टकट्स
वॉट्सऐप के iPhone ऐप में आप बिना चैट ओपन किए उसे म्यूट, एक्सपोर्ट, क्लियर या डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए चैट को लेफ्ट की तरफ स्वाइप करें और ऊपर आए तीन डॉट्स पर टैप करें।

बिना वॉट्सऐप खोलें चेक करें किसने किया मेसेज
इसके लिए सबसे पहले अपने आईफोन में वॉट्सऐप विजेट (Widget) ऐड करें और स्क्रीन पर राइट स्वाइप करें। इसके बाद टुडे व्यू में जाएं। नीचे स्क्रॉल करें और एडिट पर टैप करें। अब विजेट पेज में चेकआउट करें और '+' पर टैप करें। ऐसा करने के बाद यह टुडे व्यू में ऐड हो जाएगा। ऐसा करने के बाद आप उन चार लेटेस्ट कॉन्टैक्ट को देख सकेंगे जिन्होंने आपको मेसेज किया है।

जरूरी चैट्स को पिन करें
आईफोन यूजर्स वॉट्सऐप के जरूरी चैट्स को पिन कर सकते हैं। ऐसा करने से वह कॉन्टैक्ट सबसे ऊपर पिन रहता है, जिससे सबसे ज्यादा बात की जाती है। चैट को पिन करने के लिए उसे राइट स्वाइप करें और पिन पर टैप कर दें।

अलग कॉन्टैक्ट के लिए अलग टोन
वॉट्सऐप में यूजर्स अपने फेवरिट कॉन्टैक्ट के लिए अलग नोटिफिकेशन टोन सेट कर सकते हैं। इसके लिए कॉन्टैक्ट को ओपन करें और जहां नाम लिखा है वहां टैप करें। इसके बाद कस्टम टोन में जाएं और अपनी फेवरिट टोन को सिलेक्ट करके सेव ऑप्शन पर टैप कर दें।

मेसेज को ब्रॉडकास्ट करें
आईफोन में वॉट्सऐप मेसेज को ब्रॉडकास्ट करना काफी आसान है। इसके लिए iOS वॉट्सऐप की होम स्क्रीन पर आपको ब्रॉडकास्ट का ऑप्शन मिल जाता है। मेसेज ब्रॉडकास्ट करने के लिए ब्रॉडकास्ट में जाएं और लिस्ट को सिलेक्ट करें। अब अपने मेसेज को टाइप करें और उसे भेज दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *