‘INS विराट को टैक्सी बनाया’: पूर्व एडमिरल बोले- छुट्टी पर नहीं थे राजीव गांधी

नई दिल्ली

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आईएनएस विराट पर पिकनिक के पीएम नरेंद्र मोदी के दावे को पूर्व एडमिरल एल रामदास समेत और पूर्व एडमिरल अरुण प्रकाश ने खारिज कर दिया है. आईएनएस विराट के तत्कालीन कमांडिग अफसर विनोद पसरीचा ने भी इस दावे को झूठा बताया है. एडमिरल रामदास ने पीएम मोदी के दावे के बाद गुरुवार को एक प्रेस रिलीज जारी की, जिसमें उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की लक्षद्वीप यात्रा आधिकारिक थी, वह पिकनिक पर नहीं थे. बुधवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि साल 1987 में छुट्टियां मनाने के लिए दिवंगत पीएम ने आईएएस विराट का निजी टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया था. वह अपने परिवार और सोनिया गांधी की फैमिली और सदस्यों के साथ 10 दिनों के लिए एक खास द्वीप पर छुट्टियां मनाने गए थे.   

ऐडमिरल ने बताया उस दौरान क्या-क्या हुआ

1. प्रधानमंत्री और मिसेज गांधी त्रिवेंद्रम से लक्षद्वीप जाने के लिए INS विराट पर सवार हुए थे। प्रधानमंत्री त्रिवेंद्रम में नैशनल गेम्स प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के लिए चीफ गेस्ट थे। वह ऑफिशल ड्यूटी पर लक्षद्वीप जा रहे थे और वहां उन्हें IDA (आईलैंड्स डिवेलपमेंट अथॉरिटी) की बैठक की अध्यक्षता करनी थी। यह बैठक लक्षद्वीप और अंडमान में बारी-बारी से होती है।

 

2. उनके साथ कोई भी विदेशी नहीं था। मैं बतौर फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिण नौसेना कमान (कोच्चि) भी INS विराट पर सवार हुआ। फ्लीट एक्सरसाइज के तहत INS विराट के साथ चार और जहाज भी साथ थे। बतौर फ्लैग ऑफिसर मैंने INS विराट पर उनके लिए डिनर रखा था। इसके अलावा विराट पर या उस समय किसी दूसरी शिप पर अन्य कोई भी पार्टी नहीं हुई थी।

"राजीव गांधी और पत्नी की ट्रिप पूरी तरह से ऑफिशल थी, दो दिन की ट्रिप थी…। सारे प्रोटोकॉल फॉलो किए गए..। कोई छुट्टी पर नहीं आया था, ऑफिशल ट्रिप थी, इससे पहले भी कई पीएम विराट पर आ चुके हैं..। पीएम मोदी की बात सही नहीं है, वे लोग ऑफिशल ट्रिप पर थे..। राहुल गांधी साथ में थे उनके, कोई भी विदेशी नहीं था..।"-विनोद पसरीचा, वाइस ऐडमिरल (रिटायर्ड), INS Viraat के तत्कालीन कमांडिंग ऑफिसर

3. निश्चित तौर पर हेलिकॉप्टर से वह शॉर्ट ट्रिप्स पर आईलैंड्स भी गए थे, जहां वह स्थानीय अधिकारियों और लोगों से मिले थे। (आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री सर्विस एयरक्राफ्ट से अपनी पत्नी के साथ यात्रा कर सकते हैं।) मैं जानता हूं कि केवल राजीव और सोनिया हेलिकॉप्टर से किनारे पर गए थे और राहुल कभी उनके साथ नहीं गए।

4. आखिरी दिन बंगाराम पर उनकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए नेवी के कुछ गोताखोरों को भी भेजा गया था।

5. ये मीटिंग्स और कार्यक्रम दिसंबर 1987 में हुए थे। वेस्टर्न फ्लीट ने सालाना अभ्यास कार्यक्रम में काफी पहले ही विमानवाहक पोत के साथ अरब सागर में अभ्यास की योजना बनाई थी। यह अधिकारियों और दूसरे लोगों के लिए अपने पीएम से संवाद करने का भी मौका था। उन्होंने संबोधित किया था और नेवल कस्टम के तहत 'बड़ा खाना' भी हुआ।

6. मैंने उसी रात प्रधानमंत्री के लिए डिनर रखा था और इसकी पुष्टि के लिए एक तस्वीर भी है।

7. कोई भी जहाज गांधी परिवार के निजी इस्तेमाल के लिए डायवर्ट नहीं किया गया था।

8. केवल एक छोटा हेलिकॉप्टर पीएम और उनकी पत्नी की इमर्जेंसी मेडिकल जरूरतों को पूरा करने के लिए कावारत्ती गया था।

ऐडमिरल ने कहा है कि उनके द्वारा यह बयान सहकर्मियों- ऐडमिरल अरुण प्रकाश, वाइस ऐडमिरल विनोद पसरीचा और वाइस ऐडमिरल मदनजीत सिंह की ईमेल प्रतिक्रियाओं को शामिल करने के बाद जारी किया गया है। ऐडमिरल के बयान में इंडिया टुडे की खबर का लिंक भी दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *