INDvsWI: सबीना पार्क में शतक जड़ स्पेशल रिकॉर्ड बुक में शामिल हुए हनुमा विहारी

 नई दिल्ली 
 हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की पहली शतकीय पारी और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के अर्धशतक के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 416 रन बनाए। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच जमैका के सबीना पार्क में खेला जा रहा है। हनुमा विहारी ने दूसरे दिन 42 से आगे खेलते हुए अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। इस शतक के साथ ही हनुमा विहारी का नाम एक खास इलीट लिस्ट में जुड़ गया है। 

हनुमा विहारी पिछले टेस्ट में 93 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ तनावपूर्ण क्षण गुजारने के बाद अपना पहला टेस्ट शतक पूरा कर लिया। हनुमा ने लंच के बाद ड्रिंक ब्रेक के तुरंत बाद अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 200 गेंदों पर 100 रन में 15 चौके लगाए। हनुमा लंच के समय 84 रन पर थे, लेकिन लंच के बाद जैसे उनके हाथ बंध गए और वह 28 गेंदों में मात्र दो रन ही बना पाए लेकिन उन्होंने इस गतिरोध को तोड़ा और अपना शतक पूरा किया।
 
इस शतक के साथ ही हनुमा विहारी का नाम रिकॉर्ड बुक में भी जुड़ गया है। हनुमा विहारी सबीना पार्क में शतक जड़ने वाले नौंवे भारतीय क्रिकेट बन गए है। इस रिकॉर्ड को हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी पॉली उमरीगर थे। उन्होंने 1953 में सबीना पार्क में शतक जड़ा था। हनुमा विहारी के अलावा सिर्फ 8 और ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने सबीना पार्क में शतक जड़ा है। 

सबीना पार्क में शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाडी़:

117: पॉली उमरीगर (1953)
150: पंकज रॉय (1953)
118: विजय मांजरेकर (1953)
212: दिलीप सरदेसाई (1971)
116: नवजोत सिंह सिद्धू (1989)
112: राहुल द्रविड़ (2011)
158: केएल राहुल (2016)
108*: अजिंक्य रहाणे (2016)
111: हनुमा विहारी (2019)

टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले 85वें खिलाड़ी बने
हनुमा विहारी भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 85वें बल्लेबाज बने, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा है। इस मामले में भारत से आगे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड हैं। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ से 168 बल्लेबाज जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से 137 बल्लेबाज ये कमाल कर चुके हैं। 

सौरव गांगुली बोले- ऋषभ पंत, धौनी नहीं है और न ही अगले 4-5 साल में बन पाएगा
टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाली टीमें:
इंग्लैंड – 168
ऑस्ट्रेलिया – 137
भारत – 85*
वेस्टइंडीज – 84
न्यूजीलैंड – 76
दक्षिण अफ्रीका – 70
पाकिस्तान – 68
श्रीलंका – 38
जिंब्बावे – 23
बांग्लादेश – 21

बता दें कि मैच के दूसरे दिन 42 रन से आगे खेलते हुए विहारी ने एक छोर संभालकर 111 रन की पारी खेली और वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। उन्होंने अपनी पारी में 225 गेंदों का सामना करके हुए 16 चौके लगाए। हनुमा विहारी को इशांत के रूप में बेहतरीन साथ मिला और दोनों ने आठवें विकेट के लिए 112 रन जोड़कर भारत को 400 के पार पहुंचाया। हनुमा विहारी ने अपना अर्धशतक 96 गेंद में पूरा किया। इस दौरान विहारी को एक जीवनदान भी मिला, जब रहकीम कॉर्नवाल की गेंद पर पहली स्लिप में जॉन कैंपबेल ने उनका कैच छोड़ा। 

IND vs WI: रवि शास्त्री ने बाताया- रवींद्र जडेजा को क्यों दी आर अश्विन पर तरजीह
जेसन होल्डर की गेंद पर केमार रोच ने हनुमा विहारी की कैच लपक कर उनकी पारी को 111 रन के निजी स्कोर पर खत्म किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *