IND W v ENG W: पहले सेमीफाइनल में जानिए कैसा हो सकता है प्लेइंग XI

सिडनी
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के दोनों सेमीफाइनल मैच 5 मार्च (गुरुवार) को खेले जाने हैं। पहला सेमीफाइनल मैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है। भारत और इंग्लैंड के बीच मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:30 बजे से खेला जाना है। दोनों ही मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेले जाने हैं। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है, जबकि इंग्लैंड ने लीग मैच के दौरान चार में से तीन मैच जीते और एक में हार का सामना किया।

टीम इंडिया इस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम ने इनमें से तीन मैच तो पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते हैं। भारत की ओर से बल्लेबाजी में शैफाली वर्मा और गेंदबाजी में पूनम यादव ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। पूनम यादव अभी तक कुल 9 विकेट ले चुकी हैं, जबकि शैफाली वर्मा 161 के स्ट्राइक रेट से 161 रन ठोक चुकी हैं।

इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से चार भारत ने जबकि 15 इंग्लैंड ने जीते हैं। वहीं आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो आजतक कभी भारतीय महिला टीम इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर सकी है। इन दोनों के बीच आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कुल पांच मैच खेले गए हैं और सभी बार जीत इंग्लैंड ने ही दर्ज की है।

संभावित प्लेइंग 11
भारत W:
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिगुएज, दीप्ती शर्मा, तानिया भाटिया, वेदा कृष्णामूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वर गायकवाड़।

इंग्लैंड W: डेनियल वैट, टैमी ब्यूमाउंट, नटाली स्काइवर, हीथर नाइट (कप्तान), फ्रैन विल्सन, एमी एलेन जोन्स, कैथरीन ब्रंट, अन्या श्रूबसोले, मैडी विलियर्स, सोफी एक्लिस्टोन, सारा ग्लेन।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *