IND vs WI T20I: विराट कोहली के निशाने पर मार्टिन गप्टिल का रेकॉर्ड, महज 9 रन हैं पीछे

 
नई दिल्ली 

भरतीय कप्तान विराट कोहली जब फ्लोरिडा में वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो उनके पास टी-20 इंटरनैशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाली लिस्ट में एक स्थान ऊपर पहुंचने का मौका होगा। दरअसल, उन्होंने टी-20 इंटरनैशनल करियर में 67 मैच खेलते हुए 2263 रन बनाए हैं और सबसे अधिक रन बनाने वाली लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। अगर वह 9 रन और बना लेते हैं तो न्यू जीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल की बराबरी कर लेंगे और 10 रन बनाते ही उन्हें पीछे छोड़ देंगे। 

टॉप पर हैं उपकप्तान रोहित
मौजूदा फॉर्म को देखते हुए विराट के लिए यह आंकड़ा पार करना कोई मुश्किल काम नहीं दिख रहा है। कीवी क्रिकेटर गप्टिल ने 76 मैचों में 33.91 की औसत से 2272 रन बनाए हैं। वह सबसे अधिक टी-20 इंटरनैशनल रन बनाने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में टॉप क्रिकेटर की बात करें तो भारतीय ओपनर रोहित 2331 रन के साथ पहले नंबर पर हैं। बता दें कि भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहला T20 मैच सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड (लॉडरहिल) पर खेला जाएगा। 
 
टी-20 इंटरनैशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज 
रोहित शर्मा (भारत): 2331 रन
मार्टिन गप्टिल (न्यू जीलैंड): 2272 रन
विराट कोहली (भारत): 2263 रन
शोएब मलिक (पाकिस्तान): 2263 रन
ब्रेंडन मैकुलम (न्यू जीलैंड): 2140 रन
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *