IND vs WI : भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

नई दिल्ली
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस मैच में कई रिकॉर्ड बन सकते हैं, विराट कोहली और क्रिस गेल के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है.

टीम इंडिया विश्व कप के निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर नई शुरुआत करना चाहेगी. श्रेयस अय्यर के पास चौथे स्थान पर जगह पक्की करने का मौका होगा. अय्यर को टी-20 सीरीज में अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला था, लेकिन वह बारिश से प्रभावित पहले वनडे में टीम का हिस्सा थे. इस बात की संभावना काफी कम है कि भारतीय टीम बल्लेबाजी क्रम के साथ कोई छेड़छाड़ करेगी, ऐसे में मुंबई के इस बल्लेबाज के पास दूसरे मैच में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका होगा.

गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने पहले मैच में तीन ओवरों में मात्र पांच रन दिए थे. लेकिन युवा खलील अहमद ने तीन ओवरों में 27 रन लुटाए थे और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम प्रबंधन नवदीप सैनी को पदार्पण करने का मौका देगा..? सैनी टी-20 में पहले ही पदार्पण कर चुके हैं.

दूसरी तरफ, टी-20 सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम वनडे में वापसी करना चाहेगी. गेल का संभवत: यह आखिरी सीरीज है और वह इसे यादगार बनाना चाहेंगे. इस मैच में सभी की निगाहें क्रिस गेल पर होंगी, जो इस समय विंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के 299 वनडे मैचों की बराबरी पर हैं.

इसके अलावा गेल इस मैच में ब्रायन लारा का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. क्रिस गेल ने 299 मैचों में 10397 रन बनाए हैं. वहीं, लारा ने 299 मैचों में अब तक 10405 रन बनाए हैं. गेल को लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब मात्र नौ रनों की जरूरत है. गेल पहले मैच में 31 गेंदों में मात्र चार रन ही बना पाए.

उधर, विराट कोहली 19 रन बनाते ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले वल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल यह रिकॉर्ड पाकिस्तानी दिग्गज जावेद मियांदाद के नाम है. मियांदाद ने इंडीज के खिलाफ 64 वनडे में 1930 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ अब तक 34 मैच (33 पारियां) ही खेले हैं और 1912 रन उनके खाते में दर्ज हैं. वह मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 19 रन दूर हैं.

टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी.

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, जान कैम्पबेल, एविन लुईस, शाई होप, शिमरॉन हेटमेयर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेस, फैबियन एलेन, कार्लोस ब्रेथवेट, कीमो पाल, शेल्डन कॉटरेल, ओशेने थॉमस और केमार रोच.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *