IND vs WI: फ्लोरिडा में भारत ने मारी बाजी, इंडीज को हरा सीरीज में 1-0 से बढ़त

 
नई दिल्ली   
 
भारत ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 4 विकेट से मात देकर 1-0 से बढ़त बना ली है. फ्लोरिडा (अमेरिका) के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 95 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 96 रनों का लक्ष्य रखा. वेस्टइंडीज की तरफ से कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. भारत के लिए डेब्यू करने वाले नवदीप सैनी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. 96 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 17.2 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 98 रन बनाए और यह मैच 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. भारत के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली और मनीष पांडे ने 19-19 रनों का योगदान दिया.
 
इस जीत ने जहां एक बार फिर भारतीय गेंदबाजी की मजबूती दिखाई वहीं उसके बल्लेबाजों ने निराश किया. भारत के लिए 96 रनों के लक्ष्य को हासिल करना टेढ़ी खीर साबित हुआ. उसने 96 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए छह विकेट खो दिए और 17.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल किया. भारत के सीनियर बल्लेबाज अंत तक नहीं टिक सके वहीं युवा बल्लेबाजों ने भी गलत शॉट चयन के कारण जल्दबाजी में विकेट फेंके. भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 24 रनों का योगदान दिया लेकिन रोहित के सलामी जोड़ीदार शिखर धवन सिर्फ एक रन ही बना सके. अंगूठे की चोट से वापसी कर रहे धवन दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दे दिए गए.

विराट कोहली (19) और रोहित ने टीम का स्कोर 32 पहुंचाया. यहां नरेन ने रोहित को पवेलियन भेज दिया. युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत आते ही छक्का लगाने की जल्दबाजी में दिखे और पहली ही गेंद पर सीमा रेखा के पास कॉटरेल के हाथों लपके गए. मनीष पांडे अच्छा खेल रहे थे लेकिन कीमो पॉल की गेंद उनकी गिल्लियां बिखेर ले गई. पांडे ने 19 रन बनाए.

64 रनों पर भारत ने चार विकेट खो दिए थे. कोहली हालांकि दूसरे छोर पर थे लेकिन पांच रन बाद वह भी एक गलत शॉट खेल आउट हो गए. क्रुणाल पंड्या अपनी पारी को 12 रनों से आगे नहीं ले जा पाए. पॉल ने पंड्या को 88 रनों पर पवेलियन भेजा. रवींद्र जडेजा 10 रन बनाकर नाबाद लौटे. वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 8) ने छक्का मार भारत को जीत दिलाई. विंडीज के लिए पॉल, नरेन और कॉटरेल ने दो-दो सफलताएं अर्जित कीं.

वेस्टइंडीज की पारी

वेस्टइंडीज की टीम पहले टी-20 मैच में भारतीय गेंदबाजों के सामने लड़खड़ा गई और पूरे 20 ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 95 रन ही बना सकी. फ्लोरिडा में खेले जा रहे इस मैच में विंडीज के बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की जल्दबाजी में लगातार विकेट खोते रहे. सिर्फ कीरोन पोलार्ड ने ही धैर्य के साथ बल्लेबाजी कर विकेट पर जमने का साहस दिखाया और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 49 रन बनाए.
 
भारत के लिए अपना पहला इंटरनैशनल मैच खेल रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. उन्होंने चार ओवरों में एक मेडन ओवर निकाला और सिर्फ 17 रन दिए. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया. जॉन कैम्पवेल ने वॉशिंगटन सुंदर द्वारा फेंके गए पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और क्रुणाल पंड्या को कैच दे बैठे. विंडीज ने बिना खाता खोले एक विकेट खो दिया था.

आठ के कुल स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे सलामी बल्लेबाज इविन लुइस का विकेट भी गिरा दिया. निकोलस ने पोलार्ड के साथ मिलकर टीम को संभालने का प्रयास किया लेकिन सैनी की गेंद पूरन के बल्ले का किनारा ले विकेटों पर जा लगी और विंडीज ने 28 रनों पर अपना तीसरा विकेट खो दिया. सैनी ने अगली ही गेंद पर शिमरन हेटमेयर को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *