IND vs AUS: स्लॉग ओवर्स में सिर्फ बल्ला घुमाते रहे बेबस एमएस धोनी!

 
नई दिल्ली

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में 3 विकेट से हार मिली। विशाखापत्तनम में मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ। मैच में केएल राहुल की शानदार हाफ सेंचुरी पारी खेली, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में बाकी भारतीय बल्लेबाज नाकाम रहे, जिससे टीम बोर्ड पर सिर्फ 126/7 का सामान्य स्कोर ही टांग सकी। एक वक्त जहां वह 160-180 के बीच दिख रही थी तो स्लॉग ओवर्स में विकेट गंवाने और धोनी की बेहद धीमी बैटिंग ने उसे महज 126 तक ही पहुंचने दिया। 
 
मैच में भारत ने लगातार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन क्रीज पर धोनी अभी मौजूद थे, जिससे एक मजबूत टोटल की आस बनी हुई थी। स्लॉग ओवर शुरू हुए थे और पुछल्ले बल्लेबाज उमेश यादव क्रीज पर आ चुके थे। धोनी ने शुरुआत में बड़े शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल को कनेक्ट नहीं कर पाने के बाद सिंगल्स से काम चलाना शुरू किया। उमेश ने भी बचते-बचाते कुछ सिंगल्स लिए, लेकिन ज्यादा देर मैदान पर ठहर नहीं सके। 
 
लगातार मिस हो रहे थे धोनी के शॉट
उमेश के आउट होने के बाद धोनी ने पूरी तरह से बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया। 18वां ओवर फेंकने आए रिचर्ड्सन पर धोनी की बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश नाकाम रही और अंत में उन्होंने चौथी बॉल पर सिंगल लेकर युजवेंद्र चहल को स्ट्राइक दे दी। 19वें ओवर में भी स्ट्राइक पर धोनी थे। कमिंस की दूसरी बॉल पर दो रन लेने के बाद 5वीं बॉल पर उन्हें सिंगल से संतोष करना पड़ा। 
 
आखिरी ओवर में भी नहीं जुटा सके रन
अब इनिंग्स के अंतिम ओवर की बारी थी। धोनी कुछ बड़ा करना चाहते थे। एक बार फिर उन्होंने चहल को सिंगल के लिए मना किया और दूसरी गेंद पर जोरदार छक्का जड़ डाला। 9वें ओवर के बाद भारत की यह पहली बाउंड्री थी, लेकिन इसके बाद फिर धोनी बेबस नजर आए। उन्होंने बल्ला भी बदला लेकिन नए बल्ले से भी बाउंड्री नहीं निकली। नतीजा यह हुआ कि अंतिम 12 ओवर में भारतीय टीम केवल 61 रन ही जोड़ सकी। एक समय 22 बॉल पर 19 रन बना चुके धोनी अंत में 37 बॉल पर 29 रन बनाकर नॉटआउट पविलियन लौटे। 
 
धोनी के नाम अनचाहा रेकॉर्ड 
इसके साथ ही एमएस धोनी भारत के लिए दूसरी सबसे धीमी पारी (35 गेंद से अधिक की पारी) खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यह किसी भी भारतीय की इंटरनेशनल मैचों में सबसे धीमी बल्लेबाजी (37 गेंदों में 29 रन) भी है। रविंद्र जडेजा ने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स स्टेडियम में 35 गेंद पर 71.42 के स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *