IFMIS सॉफ्टवेयर से मिलेगी वेतन आहरण, अवकाश की जानकारी

भोपाल

शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कठिनाइयों के मद्देनजर मंत्रालय में 'ई-दक्ष' प्रशिक्षण किया जा रहा है। कोष एवं लेखा संचालक श्री जे.के. शर्मा ने बताया कि कठिनाइयों का निराकरण और उपलब्ध सुविधाओं के उपयोग की जानकारी प्रशिक्षण में दी जायेगी। प्रशिक्षण 16 जुलाई तक चलेगा।

IFMIS सॉफ्टवेयर के माध्यम से अधिकारी एवं कर्मचारी वेतन आहरण, अवकाश स्वीकृति , शासन द्वारा डीए, एरियर, वेतन वृद्धि आदि से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल नंबर व ई-मेल दर्ज कर एस.एम.एस. व ईमेल द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

 श्री शर्मा ने बताया कि अधिकारी एवं कर्मचारी अपना मोबाइल नंबर व ई-मेल आई.डी. IFMIS पर दर्ज कराए। आहरण अधिकारी द्वारा सभी अधिकारी एवं कर्मचारी लॉगिन/पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा। अधिकारी एवं कर्मचारी www.ifmisprod.mptreasury.gov.in पर लॉगिन कर समस्त जानकारी देखे एवं उसे सही करवायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *