Hyundai लाई इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस, 72 मिनट में हो जाती है फुल चार्ज

ह्युंदै मोटर्स ने साउथ कोरिया की राजधानी सिओल में इलेक्ट्रॉनिक डबल डेकर बस पेश की है। इस बस को पूरी तरह ह्युंदै ने डिजाइन किया है। इस बस को साउथ कोरिया सरकार ने भी सपॉर्ट किया है। इस बस की मदद से शहर में ट्रैफिक की स्थिति को बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। इस बस को साउथ कोरिया में चल रहे लैंड, इंफ्रास्ट्रक्चर ऐंड ट्रांसपोर्ट टेक्नॉलजी फेयर में पेश किया गया।

18 महीनों में हुई डिवेलप
Hyundai ने इस इलेक्ट्रॉनिक डबल डेकर बस को 18 महीनों में डिवेलप किया है। इस बस में 70 यात्री सफर कर सकते हैं। इसमें फर्स्ट फ्लोर पर 11 और बाकी सकेंड फ्लोर पर सफर कर सकते हैं। यानी रेग्युलर बस की तुलना में यह बस 50 प्रतिशत ज्यादा लोगों को कैरी कर सकती है।
इस बस का इस्तेमाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में किया जाएगा। इस बस में 2 वीइल चेयर भी मौजूद होंगी। ह्युंदै मोटर्स के कमर्शल वीइकल अडवांस्ड इंजीनियरिंग टीम के हेड ByoungWoo Hwang ने कहा, 'डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस एक इको फ्रेंडली वीइकल है जिसे ग्लोबल ईको फ्रेंडली ट्रेंडिस के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। इससे न केवल हवा की शुद्धता बढ़ेगी बल्कि ज्यादा पैसेंजर को कैरी करके ट्रैफिक सिस्टम को भी बेहतर करेगी।'

300 किमी की रेंज
Hyundai की इस बस में 384 kWh वॉटरकूल्ड पॉलीमर बैटरी दी गई है। जो 70 पैसेंजर्स को कैरी करने पर 300 किमी की दूरू तय कर सकती है। यह बैटरी शून्य से 100 प्रतिशत तक 72 मिनट में चार्ज की जा सकती है। यह बस 12,990 mm लंबी और 3,995 mm ऊंची है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस बस में वीइकल डायनमिक कंट्रोल सिस्टम और लेन कीपिंग असिस्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *