Huawei P30 और P30 Pro स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का ऐलान

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Huawei अगले महीने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन P30 और P30 Pro से पर्दा उठाने वाली है। कंपनी फ्रांस के पैरिस में इन दोनों स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी, इसकी जानकारी तो कंपनी ने पहले ही दे दी थी। अब कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट का भी ऐलान कर दिया है। हुवावे मोबाइल ने ट्वीट कर बताया कि कंपनी Huawei P30 सीरीज के स्मार्टफोन्स से 26 मार्च को पर्दा उठाएगी।

कंपनी ने इसका एक शॉर्ट विडियो भी शेयर किया है जिसमें पैरिस के एफिल टॉवर के अलावा अलग-अलग स्मारकों को दिखाया गया है। इस विडियो में कंपनी ने जूम शॉट्स पर काफी फोकस किया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि नए फोन में जूम का फंक्शन पहले से बेहतर और काफी जबरदस्त दिया जा सकता है। अब तक इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कई जानकारियां लीक हो चुकी हैं। जानें क्या हो सकते हैं इनके फीचर्स…

Huawei P30 के फीचर्स
रिपोर्ट्स मुताबिक हुवावे P30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें एक कैमरा 40 मेगापिक्सल का होगा। साथ की इसमें 5x लॉसलेस जूम की कपैसिटी भी होगी। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात कही जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन का फ्रंट कैमरा मेट 20 प्रो जैसा ही होगा। स्मार्टफोन में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले मौजूद होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच मौजूद होगा।

Huawei P30 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Huawei P30 Pro में Kirin 980 चिपसेट मौजूद हो सकता है। इससे पहले Mate 20 Pro में 7nm octa-core HiSilicon Kirin 980 प्रॉसेसर मौजूद था। इसीलिए उम्मीद की जा रही है P30 Pro में भी यही प्रॉसेसर मौजूद होगा। इसके अलावा इस डिवाइस में 8 GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी। इसके अलावा इस डिवाइस में एंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम से साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसमें से एक सेंसर 40 मेगापिक्सल का होगा। इस डिवाइस में 10X लॉसलेस जूम भी दिया जाएगा, जिसके लिए कंपनी ने LEICA के साथ पार्टनरशिप की है। हालांकि P30 Pro का कैमरा मॉड्यूल P20 Pro की तरह ही है। पर दोनों डिवाइसों के कैमरे की पोजीशन में थोड़ा अंतर है। इसके अलावा इस P30 Pro में एक अतिरिक्त लेंस मौजूद है। इस डिवाइस में सेल्फी के लिए एक सिंगल कैमरा होगा। फोन की कीमत करीब 71,000 रुपये हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *