HTC भारत में आज लॉन्च कर रहा है एक नया स्मार्टफोन

 
नई दिल्ली 

हाल ही में HTC द्वारा भारत में नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर टीजर जारी किया गया था. इस टीजर में कंपनी ने बताया था कि बीते सालों में कंपनी ने स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी की दुनिया में कितने कमाल किए हैं. अब फ्लिपकार्ट टीजर से पता चला है कि HTC द्वारा एक नया स्मार्टफोन आज यानी 14 अगस्त को लॉन्च किया जा रहा है. ऐसे में समझा जा सकता है कि इस स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी.

जारी टीजर में स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप नॉच के साथ दिखाई दे रहा है. उम्मीद की जा रही है कि ये स्मार्टफोन Desire 19+ हो सकता है. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि ये स्मार्टफोन Wildfire सीरीज का भी हो सकता है. GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक, Wildfire स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और वॉटरड्रॉप नॉच के साथ एक HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में साथ ही एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम और MediaTek प्रोसेसर दिया जा सकता है.

Desire 19 Plus की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत TWD 9,990 (लगभग 22,100 रुपये) है. ये कीमत इसके बेस मॉडल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की है. वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत TWD 10,990 (लगभग 24,300 रुपये) रखी गई है. भारत में अगर यही स्मार्टफोन लॉन्च होता है तो यहां भी कीमत इसी के आसपास हो सकती है.  

HTC Desire 19+ के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड HTC Sense पर चलता है और इसमें HD+ रिजोल्यूशन के साथ 6.2-इंच पैनल मिलता है. यहां 4GB / 6GB रैम ऑप्शन के साथ MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया जाता है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB / 128GB के ऑप्शन के साथ आती है.

फोटोग्राफी के लिए यहां रियर में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है. यहां 13MP+8MP+5MP के कैमरे मिलते हैं. वहीं सेल्फी के लिए यहां 16MP का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 3,850mAh की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *