GST भरने वाली सबसे बड़ी कंपनी बनी रिलायंस, पिछले साल दिए 67 हजार करोड़

नई दिल्ली

देश के सबसे बड़े उद्योग घराने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के प्रमुख मुकेश अंबानी ने सोमवार को कई बड़े ऐलान किए हैं. रिलायंस की सालाना बैठक में मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए और भविष्य में आने वाले प्लान के बारे में जानकारी दी. इस दौरान मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ GST देने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. उन्होंने बताया कि रिलायंस की तरफ से पिछले साल 67 हजार करोड़ रुपये का GST भरा गया.

कंपनी की 42वीं सालाना बैठक में मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस जियो देश समेत दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर बन गया है. उन्होंने जानकारी दी कि जियो के 34 करोड़ से ज्यादा ग्राहक बन चुके हैं.

सिर्फ GST ही नहीं बल्कि आयकर के मामले में भी रिलायंस सबसे आगे है. उन्होंने बताया कि पिछले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने कुल 12191 करोड़ रुपये का टैक्स भरा था.

गौरतलब है कि इस बैठक के दौरान कई अन्य नई योजनाओं की जानकारी दी गई. इसके अलावा रिलायंस को सबसे बड़ा निवेश भी मिला है. RIL के ऑयल और केमिकल डिविजन में सऊदी अरब की कंपनी ''सऊदी अरेमेको'' ने  20 फीसदी का निवेश करने का फैसला लिया है.

सोमवार को मुकेश अंबानी ने बताया कि आने वाली 5 सितंबर से रिलायंस की तरफ से जियो फाइबर सर्विस की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत ग्राहकों को मात्र 700 रुपये प्रति महीना के तहत प्लान दिया जाएगा, जिसके तहत कई सुविधाएं दी जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *