G T20 League: युवी पर भारी पड़े गेल, टोरंटो नैशनल्स को एकतरफा मैच में मिली हार

ओंटारियो    
ग्लोबल टी20 कनाडा लीग का आगाज हो चुका है। पहला मैच टोरंटो नैशनल्स और वैनकुअर नाइट्स के बीच खेला गया, जिसे वैनकुअर नाइट्स ने बड़ी ही आसानी से आठ विकेट से जीत लिया। आपको बता दें के टोरंटो नैशनल्स के कप्तान युवराज सिंह हैं, जबकि वैनकुअर नाइट्स के कप्तान क्रिस गेल हैं। इस मैच को युवी vs गेल के रूप में भी देखा जा रहा था। हालांकि इन दोनों में से किसी ने भी मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।

युवी ने फैन्स को निराश किया और 27 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए। युवी ने एक भी चौका या छक्का नहीं लगाया, वहीं गेल 10 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए। वैनकुअर नाइट्स ने टॉस जीतकर टोरंटो नैशनल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टोरंटो नैशनल्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाए। रॉड्रिगो थॉमस और हेनरिक क्लासेन ने 41-41 रनों की पारी खेली। रॉड्रिगो ने 31 गेंद और क्लासेन ने 20 गेंदों का सामना कर ये रन बनाए। इसके अलावा कीरन पोलार्ड ने 13 गेंद पर नॉटआउट 30 रन बनाए।

इसके बाद वैनकुअर नाइट्स ने 17.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। क्रिस गेल और टॉबियास वीजी ने पारी का आगाज किया। वीजी 20 रन बनाकर आउट हुए। चाडविक वॉल्टन ने 59 और रैसी वन डर डसन ने 65 रन बनाए। दोनों ही नॉटआउट लौटे। चाडविक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। युवराज सिंह ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, ऐसे में फैन्स उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं सका।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *