Exit polls से पहले 537 अंक चढ़ा Sensex, ऑटो सेक्टर में नजर आई तेजी

 नई दिल्ली
 
एक्जिट पोल से पहले शेयर मार्केट जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ। एक्जिट पोल 19 मई को अंतिम चरण के चुनाव खत्म होने के बाद शाम 6 बजे के बाद आने शुरू होंगे। लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स आज सेंसेक्स 537.29 अंक उछलकर 37,930.77 तथा एनएसई निफ्टी 150.05 अंक चढ़कर 11,407.15 के स्तर पर बंद हुआ। आज ऑटो सेक्टर के शेयरों में तेजी नजर आई। इसके अलावा बजाज फाइनेंस के शेयर चढ़े। 

आज सुबह सेंसेक्स की मजबूत शुरुआत रही। बैंकिंग, आईटी और मेटल कंपनियों के शेयरों में मजबूती के बीच सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 181 अंक चढ़ा और निफ्टी एक बार फिर 11,300 के स्तर को पार कर गया। 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 181.98 अंक यानी 0.49 प्रतिशत बढ़कर 37,575.46 अंक पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 45.20 अंक यानी 0.40 प्रतिशत चढ़कर 11,302.30 अंक पर पहुंच गया।

गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। शेयर बाजार में आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहा। आज सुबह कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई लेकिन कुछ समय बाद शेयर मार्केट लाल निशान पर आ गया। सेंसेक्स (Sensex) 278.60 अंक चढ़कर 37,393.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 100.10 अंक की बढ़त के साथ 11,257.10 के लेवल पर बंद हुआ।

वैश्विक स्तर पर, चीन, जापान और कोरिया के शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा जबकि अमेरिका का वॉल स्ट्रीट बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुआ।

रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 29 पैसे गिरा
अमेरिका-चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर विवाद से जुड़ी चिंताओं और कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 29 पैसे गिरकर 70.32 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। हालांकि , घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती बढ़त ने रुपये की गिरावट को थामने का प्रयास किया। बृहस्पतिवार को रुपया 70.03 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *