COVID-19: BSNL और वोडाफोन-आइडिया ने बदला अपना नाम

 
नई दिल्ली

COVID-19 से निपटने के लिए सरकार के साथ ही टेलिकॉम कंपनिया भी अपने स्तर पर कोशिश कर रही हैं। कोरोना वायरस संक्रमण का फिलहाल कोई इलाज नहीं है। इससे बचने के लिए घर में रहना ही सबसे बेहतर उपाय है। यूजर्स को इसी चीज के प्रति जागरूक करने के लिए सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL और प्राइवेट कंपनी Vodafone Idea ने अपने नेटवर्क ऑपरेटर नाम में बदलाव किया है।
क्या है नया नाम
कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए बीएसएनएल के अपना नेटवर्क ऑपरेटर नाम बदल दिया है। अब बीएसएनएल यूजर्स को मोबाइल स्क्रीन पर BSNL Mobile की बजाय 'BSNL Stay at Home' दिख रहा है। इसी तरह वोडाफोन नेटवर्क का नाम फोन की स्क्रीन पर 'Vodafone-Be Safe' से डिस्प्ले हो रहा है।
 
नाम बदले जाने पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
नेटवर्क ऑपरेटर नाम बदले जाने के बाद वोडाफोन को कई ट्वीट मिले। इसमें कुछ यूजर्स ने कंपनी के इस कदम की तारीफ की, तो वहीं कुछ ने इसे खास पसंद नहीं किया। कंपनी को मिले नकारात्मक कमेंट की वजह नेटवर्क टॉवर प्रॉब्लम और बकाए एजीआर को बताया जा रहा है।

बढ़ी प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी
कंपनियों को कोशिश है कि देश में कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन पीरियड में किसी यूजर को रिचार्ज को लेकर परेशान न होना पड़े। इसीलिए बीएसएनएल ने ऑपरेटर का नाम बदलने के साथ ही अपने प्रीपेड प्लान्स को वैलिडिटी को 20 अप्रैल 2020 तक बढ़ा दिया है। इसके साथ ही कंपनी सभी सब्सक्राइबर्स को 10 रुपये का टॉक टाइम भी ऑफर कर रही है। ऐसे में बीएसएनएल यूजर जीरो बैलेंस होने पर भी अपने परिजनों से बात कर सकेंगे। बीएसएनएल की तरह एयरटेल और वोडाफोन ने भी फ्री टॉक टाइम क्रेडिट के साथ प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है।
 
वोडाफोन लाया 95 रुपये का नया ऑल-राउंडर पैक
वोडाफोन ने हाल में अपने यूजर्स के लिए 95 रुपये का एक नया ऑल-राउंडर पैक लॉन्च किया है। इस पैक में 56 दिन की वैलिडिटी के साथ 200MB डेटा और 74 रुपये का टॉक टाइम दिया जा रहा है। यह पैक अभी देश के कुछ चुनिंदा सर्कल्स में ही उपलब्ध है। आप इसकी जानकारी कंपनी की वेबसाइट से ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *