Coronavirus in India: ट्रेन में 12 कोरोना पॉजेटिव, पीएम मोदी की अपील मानेंगे लोग?

 
नई दिल्ली

कोरोना वायरस से 'बचने' के लिए ट्रेन से घर जाने का रास्ता अपना रहे लोग अपनी जान और खतरे में डाल रहे हैं। लोगों को भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी गई है लेकिन पिछले दिनों कुछ रेलवे स्टेशन से आए विडियोज चौंकानेवाले थे। वहां पैर रखने तक की जगह नहीं थी। इस बीच रेलवे की जानकारी ने लोगों के कान खड़े कर दिए। पिछले दिनों कोरोना वायरस के 12 मरीज ट्रेन से इधर-उधर गए हैं। इससे उनके संपर्क में आनेवाले लोगों में वायरस फैलने का खतरा बढ़ जाता है। लोग ट्रेन से यात्रा से बचें अब इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ट्वीट करना पड़ा।
रेल यात्रा में रिस्क, 12 कोरोना संक्रमित मिले
12 कोरोना पॉजेटिव लोग अलग-अलग ट्रेनों में सफर करते मिले हैं। रेलवे के मुताबिक ये यात्राएं 13 से 16 मार्च के बीच की गई हैं। रेलवे ने साफ कहा है कि फिलहाल यात्रा से बचें क्योंकि बराबर वाले यात्री को अगर संक्रमण हुआ तो आपका उससे बचना मुश्किल। रेलवे ने बताया कि आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति ट्रेन में 13 मार्च को यात्रा करनेवाले 8 लोग कोरोना पॉजेटिव पाए गए हैं।

पीएम मोदी ने की लोगों से अपील
नरेंद्र मोदी ने लोगों को फिलहाल ट्रेन से सफर नहीं करने को कहा है। उन्होंने लिखा, 'मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए। इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कृपया अपनी और अपने परिवार की चिंता करिए, आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलिए।'

स्टेशन पर भीड़ रोकने के लिए नियम में बदलाव
स्टेशन पर भीड़ न हो इसलिए रेलवे ने रिफंड के नियम में बदलाव किए। अगर ट्रेन कैंसल नहीं हुई है, लेकिन कोई नहीं जाना चाहता तो उसे रिफंड मिलेगा। 139 की सर्विस को इस्तेमाल करके 90 दिनों में रिफंड लिया जा सकता है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *