Coolpad ने भारत में लॉन्च किया Cool 5, जानें कीमत और फीचर्स

स्मार्टफोन मेकर कूलपैड ने पिछले कुछ महीनों में भारत में कई फोन लॉन्च किए हैं। कंपनी के ये सभी डिवाइस बजट स्मार्टफोन हैं। कंपनी ने अब 10,000 रुपये से कम रेंज में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने हाल में अपना नया स्मार्टफोन Cool 5 भारत में लॉन्च किया है। कूल 5 की कीमत 7,999 रुपये है। यह फोन 30 सितंबर से ऐमजॉन पर उपलब्ध है।

कुछ ऐसे हैं Cool 5 के स्पेसिफिकेशंस

कूलपैड के Cool 5 में 6.22 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में मल्टीटच 2.5D ग्लास दिया गया है। यह फोन हीलियो MT6762, ऑक्टा कोर 2.0 GHz प्लेटफॉर्म पर चलता है। इस फोन में 4,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। अगर रैम और स्टोरेज की बात करें तो फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है।

फोन के फ्रंट में 16 MP का कैमरा

फटॉग्रफी के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा और 13 MP +2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन ग्रेडिएंट ब्लू, ग्रेडिएंट गोल्ड और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm जैक, FM, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS और T-Flash दिया गया है।

कंपनी ने फेस्टिवल सीजन में भारत में 100,000 यूनिट्स बेचने का लक्ष्य तय किया है जो पिछले साल के मुकाबले 10 गुना ज्यादा है। भारत में सेल बूस्ट करने के लिए कंपनी ने अपने सभी स्मार्टफोन भारत में बनाने शुरू कर दिए हैं। कंपनी के ऑनलाइन बिजनस हेड पंकज उपाध्याय ने कहा कि कंपनी को दो नए फोन कूल 3 प्लस और कूल 5 से काफी उम्मीदें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *