CM योगी ने किया पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का लोकापर्ण 

 सुलतानपुर 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को सायं 3.35 बजे सुलतानपुर हवाई पट्टी पहुंचे। वहां से वे कार से अमहट (दादूपुर) स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में पहुंचकर भवन का लोकापर्ण किया। इस बीच सुलतानपुर-लखनऊ हाइवे पर यातायात को रोक दिया गया। सड़क के दोनों तरफ यात्री-माल वाहनों की लम्बी कतार लगी रही। पैदल यात्रियों को भी नहीं आने-जाने दिया गया। 

शहर के आऊटर पर दादूपुर ग्रामसभा में में 2366 लाख की लागत से पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का निर्माण कराया गया है।  इसके लिए 20 मई 2012 को भूमि अधिग्रहीत की गई थी। निर्माण की  दो जून 2012 को शुरूआत हुई थी।  स्कूल में 489 ट्रेनी पुलिसकर्मी ले रहे प्रशिक्षण ले रहे हैं। सात साल पहले शुरू हुए पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण अब जाकर पूरा हुआ है। वह भी अभी आधा-अधूरा है। इस भवन के लोकापर्ण के बाद सीएम योगी ने वहीं पर जिले के कानून व्यवस्था-विकास के अफसरों के साथ बैंठक की। वहीं परिसर में योगी ने मौलिश्री का पौधा भी लगाया। कार्यक्रम में जिले के भाजपा विधायक और कुछ चुनिंदा भाजपा के नेता शामिल रहे। 

सीएम योगी अपने निर्धारित समय से करीब आधा घंटा लेट कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल जाने को प्रिंट मीडिया को पास जारी नहीं किया गया था। कुछ चुनिंदा अखबारों के फोटोग्राफर और इलक्ट्रानिक मीडिया को ही प्रवेश की अनुमति दी गई थी। इसको लेकर कुछ पत्रकार संगठनों में गुस्सा रहा। 

ऐसे हुआ है भवन का निर्माण- 

यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड की शाखा परियोजना प्रबंधक यूनिट 17 रायबरेली ने दो जून 2012 को निर्माण शुरू किया था। कार्यदायी संस्था ने 1176 लाख की लागत से रेलवे लाइन के उस पार छह बैरिक, दो प्रशासनिक भवन, शस्त्रागार, बाउण्ड्रीवाल, पीटी गोदाम,सीसी रोड, एलटी लाइन का निर्माण कराया है। रेलवे लाइन के दूसरी ओर पुलिस आवास निगम ने 1190.81 लाख की लागत से टाइप 1 में 48 आवास ब्लाक नौ,टाइप 2 में 30 आवास ब्लाक तीन,टाइन तीन में छह आवास ब्लाक एक, टाइप चार में आठ आवास, टाइप पांच में दो आवास बनाया है। मार्च 2018 में स्कूल का भवन बनकर तैयार हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *