CM भूपेश बघेल ने PM नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, इस वजह से की 1016 करोड़ की मांग

रायपुर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को फिर एक पत्र लिखा है. सीएम बघेल ने पत्र लिखकर मनरेगा (MGNREGA) की 1016 करोड़ की राशि तत्काल रिलीज करने की मांग केंद्र सरका से की है ताकि श्रमिक परिवारों की आर्थिक मदद हो सके. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना तहत साल 2020- 21 की प्रथम 3 माह की मजदूरी एक हजार 16 करोड़ रुपये की राशि केन्द्र से जल्द जारी करने का आग्रह किया है.

सीएम बघेल ने अपने पत्र में लिखा है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था के आधारभूत संगठकों में से एक महत्वपूर्ण घटक है. छत्तीसगढ़ में इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत 39 लाख 56 हजार परिवारों के 89.20 लाख श्रमिकों में से 32 लाख 82 हजार परिवारों के 66 लाख 5 हजार श्रमिक सक्रिय रूप से योजना के माध्यम से रोजगार प्राप्त करते है. मार्च 2020 के प्रारंभ में राज्य में लगभग 12 लाख श्रमिक प्रतिदिन योजना तहत कार्य कर रहे थे. पिछले 10 दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण में बरती जाने वाली सावधानियों के कारण श्रमिकों की संख्या बहुत कम हो गई है.

अपने खत में सीएम बघेल ने कहा है कि राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए समस्त आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं. श्रमिकों को पर्याप्त रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला कार्यक्रम समन्वयक को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि वर्तमान में मनरेगा योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में 484 करोड़ रुपये की मजदूरी भुगतान लंबित है. इन विपरीत परिस्थितियों में इस लंबित मजदूरी का भुगतान तत्काल किया जाना आवश्यक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *