CM नाथ लेंगे 3 जनवरी को सभी विभागो के आला अफसरों की मैराथन बैठक

भोपाल
नया साल कैसे शुरु हो, कैसे प्रदेश में भूमाफिया, मिलावटखोरों और आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाई जाए तथा किस तरह से प्रदेश के विकास के लिए सरकारी खजाने में रुपया आए इसको लेकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव दोनो ही तालमेल बनाकर काम करने की कवायद में लग गए है। मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने सभी विभागों के अफसरों से उनकी आय बढ़ाने का प्लान मांगा है वहीं नए साल में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नए साल में तीन जनवरी को  सभी विभागो के आला अफसरों की मैराथन बैठक बुलाई है जिसमें वे अफसरों को बताएंगे कि प्रदेश के विकास का रोडमेप क्या होगा। किस तरह से प्रदेश में सुशासन आएगा और सरकारी खजाने को भरने की कवायद कैसे हो सकेगी।

मंत्रालय में  नए साल की शुरुआत में मुख्यमंत्री कमलनाथ अफसरों से रुबरु होंगे। तीन दिसंबर को शाम छह बजे से मंत्रालय में यह मैराथन बैठक होगी।  इस बैठक में मुख्य सचिव एसआर मोहंती, सभी विभागोें के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विभागाध्यक्षों को साथ बुलाया गया है। मुख्यमंत्री इस दौरान सालभर किए जाने वाले कामों, सरकार की प्राथमिकताओं, अपेक्षाओं की जानकारी अफसरों के सामने रखेंगे। अफसरों को बताया जाएगा कि साल भर सरकार का क्या रोडमेप रहेगा जिसपर अफसरो को काम करना है। मुख्यमंत्री अफसरों से वन टू वन चर्चा करेंगे।

इस बैठक में मुख्यमंत्री बताएंगे कि पिछले साल क्या कमियां रही जिन पर सुधार करने की जरुरत है। प्रदेश में भूमाफिया के खिलाफ अब किस तेजी के साथ काम करना है। आतंक फैलाने वाले बदमाशों पर किस तरह नकेल कसी जाए। बिना किसी भेदभाव के किस तरह आपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसना है। अवैध रुप से सरकारी जमीन पर काबिज, निजी लोगों को डराधमका कर उनकी जमीनों और सम्पत्तियों पर कब्जा करने वाले, ब्लैकमेलिंग के जरिए धनकुबेर बन चुके असामाजिक तत्वों पर किस तरह कड़ी कार्यवाही करना है यह मुख्यमंत्री अफसरों को बताएंगे। मुख्यमंत्री प्रदेश में दूध और अन्य खाद्य पदार्थो में चल रहे मिलावट के गोरखधंधे को खत्म करने के लिए अफसरों को सचेत करेंगे। वहीं भूमाफिया, गृह निर्माण सहकारी समितियों में गोलमाल करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

कैसे प्रदेश का राजस्व बढ़ाया जाए इसके लिए क्या-क्या करना है यह अफसरों को बताया जाएगा। अधिकारियों से भी मुख्यमंत्री पूछेंगे कि वे राजस्व बढ़ाने में किस तरह से योगदान देंगे। प्रदेश के विकास कार्यो के लिए धन की कमी आड़े नहीं आए इसके लिए अफसरों को फ्री हेंड दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *