CM कमलनाथ की अपील: MP में आकर बसे उन्नाव रेपकांड पीड़ित परिवार

भोपाल 
उन्नाव बलात्कार कांड से संबंधित मामले दिल्ली की अदालत में स्थानांतरित करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीड़ित परिवार से मध्यप्रदेश में बसने की अपील करने के साथ ही परिवार को पूरी सुरक्षा प्रदान करने का भरोसा दिया है।

कमलनाथ ने इस मामले में शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ''उन्नाव दुष्कर्म मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला स्वागत योग्य। यूपी को असुरक्षित मान छोड़ने का निर्णय ले चुकी पीड़िता की माँ व परिजनो से मैं अपील करता हूँ कि वे सभी मध्यप्रदेश आकर बसने का निर्णय लें। हमारी सरकार आपके पूरे परिवार को सम्पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री ने एक ओर ट्वीट में कहा, ''बच्ची का हम बेहतर इलाज कराएँगे। उसकी बेहतर शिक्षा से लेकर सम्पूर्ण दायित्व हम निभायेंगे। किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं होने देंगे। दिल्ली केस ट्रांसफ़र होने पर आपके दिल्ली आने- जाने की भी पूर्ण व्यवस्था करेंगे। बच्ची का प्रदेश की बेटी की तरह हम ख़याल रखेंगे।

शीर्ष अदालत ने बृहस्पतिवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो को इस मामले की जांच का काम सात दिन के भीतर पूरा करने का आदेश देने के साथ ही उन्नाव कांड से संबंधित पांच मामले दिल्ली की अदालत में स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। 
हालांकि उच्चतम न्यायालय ने पीड़िता को इलाज के लिये लखनऊ स्थित केजी मेडिकल कॉलेज से दिल्ली के एम्स में स्थानांतरित कराने का निर्णय उसके परिवार पर छोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *