chhindwara.nic.in वेबसाईट पर जाये विवाह कार्यक्रम की अनुमति हेतु होम पेज पर ‘’विवाह हेतु अनुमति’’ पर क्लिक कर आवेदन करें या WhatsApp नंबर 7587970706 पर “Hello” लिखे जिससे आपके WhatsApp पर आवेदन करने के लिए लिंक प्राप्‍त हो

 

कलेक्‍टर  सौरभ कुमार सुमन के निर्देशानुसार छिन्‍दवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए विवाह कार्यक्रम की अनुमति प्राप्‍त करने के लिए ऑनलाईन व्‍यवस्‍था उपलब्‍ध कराई गई है। आवेदक घर बैठे ही नि:शुल्‍क अपने मोबाईल से ऑनलाईन आवेदन अपलोड कर प्रस्‍तुत कर सकते हैं। संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्‍व) द्वारा अनुमति जारी होने पर आवेदक द्वारा प्रस्‍तुत विकल्‍प अनुसार ईमेल, व्हाट्सएप या स्वयं एसडीएम कार्यालय में उपस्थित होकर अनुमति आदेश प्राप्‍त किया जा सकता है।

ऑनलाईन आवेदन प्रस्‍तुत करने की प्रक्रिया :-
👉
1. chhindwara.nic.in वेबसाईट पर जाये विवाह कार्यक्रम की अनुमति हेतु होम पेज पर ‘’विवाह हेतु अनुमति’’ पर क्लिक कर आवेदन करें या WhatsApp नंबर 7587970706 पर “Hello” लिखे जिससे आपके WhatsApp पर आवेदन करने के लिए लिंक प्राप्‍त हो जायेगी या सीधे नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें 👇

https://api.whatsapp.com/send?phone=917587970706

2. chhindwara.nic.in वेबसाईट पर आवेदन का प्रारूप डाउनलोड कर प्रिंट किया जा सकता है या फिर स्वयं द्वारा हस्‍तलिखित निर्धारित प्रारूप मान्‍य होगा। इसके साथ ही वेबसाईट पर उपयोगकर्ता पुस्तिका (यूजर मैन्‍युअल), कलेक्‍टर महोदय का आदेश भी उपलब्ध है।

3. निर्धारित प्रारूप में आवश्‍यक जानकारी एवं दस्‍तावेज की 2 MB से कम साईज की PDF बनाकर अपलोड करना आवश्‍यक है अन्‍यथा आवेदन अमान्‍य माना जावेगा ।

4. संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्‍व) द्वारा परीक्षण कर अनुमति आदेश जारी किया जायेगा। जिसकी प्रति आवेदक द्वारा आवेदन करते समय प्रस्‍तुत विकल्‍प के माध्‍यम से जैसे ईमेल, व्हाट्सएप या स्‍वयं आवेदक द्वारा एसडीएम कार्यालय में उपस्थित होकर प्राप्‍त की जा सकेगी ।

5. आवेदकों की सहायता के लिए हेल्पडेस्क व्हाट्सएप नंबर 7587970706 जारी किया गया है। जिसमें WhatsApp मेसेज कर सहायता प्राप्‍त की जा सकती है। जिसकी डायरेक्ट लिंक 👉
https://api.whatsapp.com/send?phone=917587970706 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *