CBSE Class 10th Result 2019: पूर्व आईजी के बेटे को मिला 98 फीसदी अंक

भिलाई 
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं के नतीजे जारी दिए हैं. छत्तीसगढ़ से भी कई बच्चों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल की. जानकारी के मुताबिक डीपीएस रिसाली के मिलांश काबरा ने सबसे ज्यादा 98.  80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. मिलांश दुर्ग के पूर्व आईजी दीपांशु काबरा के पुत्र हैं. वहीं  डीपीएस रिसाली की ही वर्णिता सिंघल को 98.8 फीसदी अंक मिला है. साथ ही विक्रम वर्मा 98.60 फीसदी हासिल हुआ है. बच्चों की सफलता से माता-पिता सहित स्कूल के शिक्षक-प्राचार्यों में भी खुशी का माहौल है.

मालूम हो कि रायगढ़ की प्रगती सतपथी ने पूरे देश में 84वां रैंक हासिल किया है. प्रतगी सतपथी ने 500 में से 497 अंक हासिल किया है. प्रगति रायगढ़ जिले स्थित ओपी जिंदल स्कूल की 10वीं की छात्रा हैं. फिलहाल देशभर की टॉपर लिस्ट में छत्तीसगढ़ से प्रगति का नाम ही सामने आ रहा है. जानकारी के मुताबिक प्रगति कृष्णा वैली, विजय चौक,बोरीदादर की रहने वाली हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *