CAA पर UP में गाजियाबाद से गोरखपुर तक हिंसक प्रदर्शन, कई गाड़ियां फूंकीं

नई दिल्ली 
नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी है और अब इसने हिंसक रूप भी ले लिया है. दिल्ली से लेकर मुंबई और लखनऊ से लेकर बेंगलुरु तक प्रदर्शनकारी इस कानून के खिलाफ सड़कों पर हैं. गुरुवार को इसी प्रदर्शन के दौरान लखनऊ में एक और मंगलौर में 2 की मौत हो गई. दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर शुक्रवार को भारी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए.
भोपाल: प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को दिए गुलाब के फूल

गुरुग्राम: पुलिस सुरक्षा में पढ़ी गयी जुमे की नमाज
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में हुई हिंसा के बाद गुरुग्राम में आज जुमे की नमाज को लेकर खाकी की सुरक्षा में जुमे की नमाज अदा की गई. दरअसल सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर जिले भर में नमाज को लेकर तमाम खुफिया तंत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया था. शहर भर की 40 मस्जिदों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.

गुजरात सरकार ने एडिशनल डीजीपी इंटेलिजेंस को दिए खास अधिकार
गुजरात सरकार ने राज्य के एडिशनल डीजीपी इंटेलिजेंस को दिए खास अधिकार. जरूरी लगे तो अगले 3 दिनों तक किसी भी दंगा प्रभावित इलाके में संचार सेवाओं पर प्रतिबंध लगा सकते हैं. परिस्थिति नियंत्रण में रहे ये पहली प्राथमिकता.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *