CAA पर तैयार हो गया बीजेपी का प्लान 2020, पहली जनवरी से MP के हर जिले में होगा कार्यक्रम

भोपाल
नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Act) पर बीजेपी का प्लान-2020 (BJP Plan-2020) तैयार हो गया है. इसे अमलीजामा पहनाने के लिए शनिवार को प्रदेश मुख्यालय में एक अहम बैठक हुई. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह (Rakesh Singh) और संगठन महामंत्री सुहास भगत ने यह बैठक ली. इसमें सीएए पर जागरूकता अभियान के लिए बनाई गई अलग-अलग समितियों के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में तय किया गया कि एक जनवरी 2020 से नागरिकता संशोधन कानून पर जन-जागरूकता का काम शुरू किया जाएगा. इसके तहत सोशल मीडिया में (Social Media) प्रचार-प्रसार के अलावा जनता के बीच चौपाल लगाए जाने तक के कार्यक्रम शामिल हैं. इस दौरान बीजेपी लोगों को जागरूक करने के लिए प्रबुद्धजन संगोष्ठी और हर जिले में मार्च भी निकालेगी. लोगों को जागरूक करने के लिए बीजेपी बूथ स्तर पर घर-घर तक पहुंचने की तैयारी में है.

 

क्या है बीजेपी का प्लान 2020 ?

 

  1. सीएए पर जागरूकता के लिए बीजेपी ने घर-घर तक पहुंचने का प्लान बनाया है. इसके लिए प्रदेश स्तर पर समितियां बनाकर जिम्मेदारी बांटी गई हैं.
  2. जनसंपर्क अभियान – 1 से 10 जनवरी तक
  3. प्रबुद्धजन संगोष्ठी – 1 से 8 जनवरी तक
  4. छोटी संगोष्ठियां(पंचायत स्तर) – 1 से 10 जनवरी तक
  5. नागरिकता अधिकार सम्मान – 1 से 10 जनवरी तकप्रबुद्धजन हस्ताक्षर अभियान – 1 से 20 जनवरी तक
  6. रैली-पैदल मार्च – 5 से 20 जनवरी

ये भी है बीजेपी की रणनीति का हिस्सा

  • प्रदेश स्तर पर तीन सदस्यीय नागरिकता सहायक पदाधिकारी को दायित्व दिया जाएगा.
  • सभी जिलों, मंडलों और शक्ति केंद्र स्तर तक शरणार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए तीन सदस्यीय नागरिकता सहायक पदाधिकारियों को दायित्व दिया जाएगा.
  • केंद्रीय स्तर पर एक सहायता केंद्र नंबर भेजा जाएगा. प्रदेश स्तर पर भी इसी तरह का सहायता केंद्र नंबर दिया जाएगा.
  • नागरिकता सहायता सदस्यों की जानकारी 25 दिसंबर से पहले भेजना अनिवार्य किया गया था.
  • इस दौरान 3 करोड़ परिवारों से संपर्क किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी को एक करोड़ धन्यवाद पत्र भेजे जाएंगे.
  • 10 लाख कार्यकर्ताओं को इस काम के लिए संगठित किया जाएगा.
  • शरणार्थियों के ऐसे वीडियो बनाए जाएंगे और शेयर किए जाएंगे जिसमें वो उनके देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे उत्पीड़न की आपबीती सुना रहे होंगे.
  •  1 लाख व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन के साथ संपर्क किया जाएगा और कांग्रेस पार्टी के कारनामों का पर्दाफाश किया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *